आरपीएफ व क्राइम विंग की एक ही दिन की ताबड़तोड़ कार्रवाई 

झांसी। 9 सितंबर को “ऑपरेशन उपलब्ध” के तहत आरपीएफ व क्राइम विंग ग्वालियर, झांसी द्वारा चार ऐसे युवकों को हिरासत में ले लिया जो पर्सनल यूजर आईडी पर अनधिकृत रूप से यात्रा टिकट बनाकर अवैध कारोबार कर रहे थे। पकड़े गए आरोपियों से भविष्य/भूतकाल की यात्रा के बनाए गए टिकट आदि को बरामद कर विधिक कार्रवाई की गई।

रे.सु.ब. पोस्ट भिण्ड व क्राइम विंग ग्वालियर द्वारा पर्सनल यूजर आईडी पर ई-टिकिट बनाकर अवैध रूप से कारोबार करने वाले 1 आरोपी राजेन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर भविष्य/भूतकाल की यात्रा के 35 टिकट, कीमत 53538/-रू. बरामद किये गए।

रे.सु.ब. पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन व क्राइम विंग झाँसी द्वारा पर्सनल यूजर आईडी पर ई-टिकिट बनाकर अवैध रूप से कारोबार करने वाले 1 आरोपी सत्यम तिवारी को गिरफ्तार कर भविष्य/भूतकाल की यात्रा के 12 टिकट, कीमत 5135/-रू. बरामद किये गए।

रे.सु.ब. पोस्ट ग्वालियर व क्राइम विंग ग्वालियर द्वारा मुरार स्थित रेलवे आरक्षण केन्द्र से अवैध रूप से टिकिट बनाकर कारोबार करने वाले 01 आरोपी राजेन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर भविष्य यात्रा का 01 टिकट, कीमत 4020/-रू. बरामद किया गया।

रे.सु.ब. पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन व क्राइम विंग झाँसी द्वारा पर्सनल यूजर आईडी पर ई-टिकिट बनाकर अवैध रूप से कारोबार करने वाले 1 आरोपी जितेन्द्र कुमार साहू को गिरफ्तार कर भविष्य/भूतकाल की यात्रा के 17 टिकट, कीमत 25078/-रू. बरामद किये गए। उक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 143 रेलवे एक्ट पंजीकृत किया गया।