Oplus_16908288

झांसी। विवेक निरंजन खेल अकादमी द्वारा आयोजित दो दिवसीय विवेक निरंजन क्षेत्रीय वॉलीबॉल पुरुष टूर्नामेंट तेजपुरा के खेल मैदान में देवेंद्र पटेल पूर्व प्रधान बुढ़िया के मुख्य अतिथ्य में सुरेश निरंजन रजपुरा, महीपत सिंह निरंजन महेवा, जगराम सिंह अस्ता, मनोज तिवारी प्रधान निनोरा, विनोद चउदा, प्रयाग दास निरंजन, मुस्तफा खान के विशिष्ट अतिथ्य में एवं बृजेंद्र चौबे महाराज प्रधान के अध्यक्षता में टूर्नामेंट का आगाज हुआ। टूर्नामेंट में विवेक निरंजन खेल अकादमी भांडेर, बांदा, ललितपुर तेजपुरा, सिजारा, बुढ़ाई आदि टीमों ने प्रतिभाग किया।

टूर्नामेंट का पहला मैच बांदा और बुढ़ाई के मध्य हुआ जिसमें बांदा ने 25- 14, 25- 17 से सीधे सीटों में मैच अपने नाम किया, दूसरा मैच सिजारा और बांदा के मध्य हुआ जिसमें बांदा ने 25-10, 25-16 से सीधे सेटों में मैच अपने नाम किया, तीसरा मैच विवेक निरंजन खेल अकादमी और बुढ़ाई के मध्य हुआ जिसमें विवेक निरंजन खेल अकादमी में 25-19 और 25 -15 से सीधे सेटों में मैच अपने नाम किया, चौथा मैच सिजारा और भांडेर के मध्य हुआ जिसमें भांडेर ने 25- 15 और 25 -19 से सीधे सेटों में मैच अपने नाम किया, पांचवां मैच बुढ़ाई और ललितपुर के मध्य हुआ जिसमें जिसमें ललितपुर ने 25 -13, 25- 11 से सीधे सेटों में मैच अपने नाम किया, 6वां मैच सिजारा और तेजपुरा के मध्य हुआ जिसमें तेजपुरा ने 25-19, 25- 23 से सीधे सीटों में मैच अपने नाम किया। निर्णायक बद्री प्रसाद,राज किशोर तिवारी, राजेश पटेल, आदित्य बबेले, अभिषेक यादव रहे।

इस अवसर पर विनोद निरंजन, आनंद बाबू बोहरा, सुरेंद्र प्रकाश निरंजन, बृजेंद्र सिंह चौबे तोमर, अर्चना श्रीवास, सौरभ निरंजन, समर राजपूत, हिमांशु सोनी, भानु,अभय भदोरिया, बालकिशन निरंजन, भोले, घनश्याम दास सेन, बलवंत सिंह, भोलू दाऊ, कमलेश गौतम,विजय सिंह गौर,भोला पटेल, राजीव अहिरवार, नाथूराम पाल, सुधींद्र शर्मा,दीपू जोशी,तुल्ले जोशी, गोलू, हरेंद्रचंद्रभान पटेल, अशोक श्रीवास, मयाराम अहिरवार आदि उपस्थित रहे।
टूर्नामेंट का संचालन विवेक निरंजन मेमोरियल फाउंडेशन के सचिव रामकिशन निरंजन ने एवं आभार विवेक अकादमी के अध्यक्ष अवधेश निरंजन ने व्यक्त किया।