उड़ीसा से आगरा जा रही खेप को ललितपुर झांसी हाईवे पर बबीना पुलिस ने बरामद किया 

झांसी। झांसी की बबीना पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध की जा रही सख्त कार्यवाही के क्रम में झांसी ललितपुर हाईवे पर कार से 20 किलो 930 ग्राम गाँजा की खेप बरामद कर दो अंतर प्रांतीय  तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। बरामद खेप की कीमत करीब 4,18,600/- रूपये आंकी गई है।

जनपद पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही के क्रम में थाना बबीना पुलिस द्वारा 12 जुलाई को चेकिंग के दौरान झाँसी-ललितपुर हाइवे पर बबीना टोल प्लाजा के पास मनकुआँ जाने वाले जंगल के कच्चा रास्ता थाना बबीना से एक संदिग्ध कार नंबर MP09CK4944 को रोक कर उसमें मौजूद दो व्यक्तियों से पूछताछ कर कार की तलाशी ली तो आश्चर्य चकित रह गए।

कार में छिपा कर रखे पैकेट में 20 किलो 930 ग्राम गाँजा की खेप बरामद हुई। पूछताछ में दोनों व्यक्तियों ने बताया कि यह खेप उड़ीसा से लाकर आगरा ले जा रहे थे। उन्होंने अपने नाम लक्ष्मीनारायण पुत्र किशन लाल निवासी लसुडल्या जहाँगीर थाना पचौर जिला राजगढ़ (म0प्र0) व भाव सिंह अहिरवार पुत्र शुभलाल सिंह निवासी राजा भईया की कालोनी कराईया खेडा रोड निरिया थाना कोतवाली देहात जिला विदिशा (म०प्र०) बताया ।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफतार कर कार सहित गांजा की खेप को कब्जे में ले लिया। बरामद गांजा की बाजारू कीमत करीब 4,18,600/- रूपये आंकी गई है। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध धारा 8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।