अचानक आई आफत से क्षेत्र के वाशिंदे व श्रद्धालु बदबू से परेशान
झांसी। शहर के मध्य में स्थित प्राचीन पानी की धर्मशाला में कुछ दिनों से लगातार मछलियां के मरने का सिलसिला जारी होने से क्षेत्र के वाशिंदे दहशत में हैं। नगर निगम की टीम द्वारा धर्मशाला से मृत मछलियां निकाली जा रही हैं। अब तक करीब 50 कुंतल से अधिक मृत मछलियां निकाल ली गईं। इसके बावजूद, अब भी कई कुंतल मछलियां मौजूद हैं। मृत मछलियों की दुर्गंध से आसपास रहने वालों का सांस लेना तक दुश्वार हो गया है।
दरअसल, कुछ दिनों से प्राचीन पानी की धर्मशाला में कई मछलियां मर कर पानी की सतह पर उतराने लगी थीं।सावन का पवित्र महीना होने के कारण हजारिया महादेव, हनुमान मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर, गणेश मंदिर सहित अन्य मंदिर बने हैं। मंदिर पर रोजाना सैकड़ों की संख्या में दर्शन पूजन करने पहुंच रहे हैं, लेकिन दुर्गंध आने के कारण वह जल्दबाजी में पूजा कर वापस हो जा रहे हैं। मंदिरों पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं ही नहीं क्षेत्र के वाशिंदे बदबू से परेशान हो गए। हालत यह है कि तालाब के चारों तरफ रहने वाले परिवार अपने घरों में एयर फ्रेशनर व अन्य उपाय कर रहे हैं फिर भी गंध दूर नहीं हो रही है।
इसकी सूचना मिलने पर नगर निगम की टीम द्वारा शनिवार को मछलियों को तालाब से निकालना शुरू किया और करीब 50 कुंतल से अधिक मृत मछलियां तालाब से दिन भर में निकाली गईं। इसके बाद भी अब भी कई कुंतल मछलियां अब भी उसमें हैं। उनसे अब और तीव्र तरीके से दुर्गंध आ रही है। मत्स्य विभाग का कहना है कि पानी में ऑक्सीजन की कमी के कारण मछलियां मर रही हैं।