Oplus_16908288

झांसी। रविवार को जनपद के एरच थाना क्षेत्र में एरच पुल से उफनती बेतवा नदी में लगभग 61 वर्षीय महिला ने छलांग लगा दी। पुलिस ने मछुआरों की मदद से डूबने से बचा कर मोंठ सीएचसी भेजा गया। हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया गया।

दरअसल, एरच क्षेत्र निवासी कमला रानी पत्नी चिमन  का उसके बेटे व बहू से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इससे आवेश में आकर वह रविवार सुबह परिजनों को बिना बताये घर से निकल गयी। दोपहर में वह एरच पुल पर पहुंची और उफनती बेतवा नदी में छलांग लगा दी। यह देख कर बेतवा नदी में मौजूद कुछ मछुआरों ने महिला को छलांग लगाते देख लिया। मछुआरों ने तुरंत वहां पहुंच कर नदी में डूबती महिला को बचा लिया।

घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी नीतेश कुमारी ने महिला को मोंठ सीएचसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार दिया। हालत में सुधार ना होने पर उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। महिला ने अपने बेटे और बहू पर मारपीट का आरोप लगाया, पुलिस ने द्वारा जांच की जा रही है।