झांसी। अखिल भारतीय आरपीएफ असोसिएशन के महामंत्री रहे यूएस झा का बुधवार रात को गुड़गांव स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। उनके निधन से समस्त आरपीएफ सदस्यों में शोक व्याप्त है।

स्वर्गीय झा साहब का आकस्मिक निधन पर यहां सेवानिवृत्त आरपीएफ एसोसिएशन कार्यालय पर देवी प्रसाद महामंत्री एवं सैयद नूर अहमद अध्यक्ष की अध्यक्षता में शोक सभा हुई जिसमें दो मिनट का मौन रखकर स्व झा साहब को श्रद्धांजलि दी गई और उनके द्वारा बल सदस्यों के‌ किये गये कल्याणकारी कार्यों को याद किया गया । शोक सभा में राजीव सिंह बुंदेला, बजरंगी प्रसाद शर्मा, करण लाल, राधे श्याम, मनोज रजक आदि उपस्थित रहे।