Oplus_16908288

झांसी। रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 04181/04182 झांसी-लालकुआं साप्ताहिक विशेष गाड़ी (TOD) का संचालन किया जा रहा है।

पूर्व में गाड़ी संख्या 04181 झांसी-लालकुआं का संचालन दिनांक 23.09.25 से 03.11.25 तक किया जाना निर्धारित था, जिसे अब बढ़ाकर 04.11.25 तक किया जाएगा। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04182 लालकुआं-झांसी का संचालन दिनांक 24.09.25 से 04.11.25 तक किया जाना निर्धारित था, जिसे अब बढ़ाकर 05.11.25 तक किया जाएगा।

कोच संरचना – एसएलआर/डी-02, सामान्य श्रेणी-08 कोच, स्लीपर कोच-10, तृतीय एसी-03, द्वितीय एसी-01 = 20 डिब्बे।

-: संचालन समय व ठहराव :-

04181 झांसी-लालकुआं स्टेशन 04182 लालकुआं- झांसी

आगमन प्रस्थान
(मंगल) 2015 प्र. वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी जं. (VGLJ) आ.0205 (गुरू)
2040 2042 दतिया (DAA)
2110 2112 डबरा (DBA)
2220 2225 ग्वालियर (GWL)
2300 2302 मोरैना (MRA)
(बुध) 0048 0050 धौलपुर (DHO)
0125 0130 आगरा कैंट (AGC)
0245 0255 मथुरा जं. (MTJ)
0310 0315 मथुरा कैंट (MRT)
0345 0347 हाथरस सिटी (HTC)
0450 0455 कासगंज (KSJ)
0600 0605 बदायूं (BEM)
0705 0710 बरेली जं. (BRY)
0720 0725 बरेली सिटी (BC)
0740 0745 इज़्ज़तनगर (IZN)
0830 0832 बहेड़ी (BHI)
0853 0855 किच्छा (KHH)
आ. 0935 (बुध) लालकुआं (LKU) (बुध) प्र. 1220