झांसी। पदमभूषण मेजर ध्यानचन्द के आगामी जन्मदिवस राष्ट्रीय खेल दिवस (29 अगस्त) के उपलक्ष्य में सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट मैदान पर चल रही सिक्स ए साइड हॉकी प्रतियोगिता में बुधवार को रोमांचक मुकाबले खेले गए।
विशिष्ट अतिथि हॉकी खिलाड़ी अशोक सेन पाली की मौजूदगी में बालिका वर्ग के पहले मैच में ध्यानचन्द स्टेडियम और महादेवी वर्मा एकादश 2-2 गोल से बराबरी पर रही। दूसरे मैच में एलबीएम हॉकी अकादमी ने महारानी लक्ष्मीबाई एकादश को 3-1 से हराया। अंडर-16 बालक वर्ग में एलवीएम हॉकी अकादमी ने ध्यानचन्द एकादश को 7-5 से पराजित किया, वहीं जमन लाल शर्मा एकादश ने केडी सिंह बाबू एकादश को 5-4 से मात दी। कार्यक्रम में श्री सुबोध खाण्डेकर, मुन्नालाल कुशवाहा, संजय भारती सहित अनेक खिलाड़ी उपस्थित रहे।
इसी क्रम में रेल कर्मचारियों की स्व. कालीचरन फुटबॉल प्रतियोगिता में भी रोमांचक मुकाबले हुए। कमर्शियल एवं स्टोर विभाग का मैच बराबरी पर छूटा, अंकों के आधार पर कमर्शियल ने फाइनल में जगह बनाई। दूसरे मैच में वर्कशॉप इलेवन ने ऑपरेटिंग को 3-1 से पराजित कर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया। टीम की ओर से सदानंद, हेमंत और हिमांशु ने एक-एक गोल किया। प्रतियोगिता का फाइनल 29 अगस्त को सुबह 10 बजे खेला जाएगा।
इस अवसर पर रेल संस्थान के उपाध्यक्ष मोहम्मद सईद, संजीव परिहार, अनिरुद्ध यादव सहित अनेक पदाधिकारी एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व कोषाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा ने तथा आभार संस्थान सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने व्यक्त किया।














