झांसी । 19 जुलाई को 22164 महामना एक्सप्रेस में  यात्री मुकेश अनुरागी KURJ से BPL के लिए C1 कोच में 52 no सीट पर यात्रा कर रहा था। इस कोच में ललितपुर से भोपाल तक कंडक्टर के रूप में आशीष कटारे DYCTI/ललितपुर व साथ में अशोक कुमार प्रजापति DYCTI/ललितपुर कार्यरत थे। उक्त यात्री ललितपुर स्टेशन में पानी लेने ट्रेन से उतर गया और जब तक वह वापस आता ट्रेन स्टेशन से रवाना हो चुकी थी।यात्री का एक ब्राउन कलर का पिट्ठू बैग 52 नंबर सीट के पास छूट गया।

इसके बाद यात्री ने हेड टीसी आफिस ललितपुर पहुँचकर बैग छूट जाने के बारे में बताया। वहाँ मौजूद आन ड्यूटी रामचन्द्र टीटीई ने फोन पर यात्री के बैग छूट जाने के बारे में कंडक्टर को बताया। सूचना मिलते ही दोनों तुरन्त ही 52 नंबर सीट के पास गए। काफी समय तक खोजने के बाद बैग मिला। बैग में एक मोबाइल, बैटरी व अन्य कीमती सामान था।वहां पर मौजूद सभी यात्रियों से बैग के बारे में पूछा और बैग में मौजूद सारा सामान सभी यात्रियों के सामने चेक किया। फिर कंट्रोल भोपाल और हेड टीसी ललितपुर को बैग के मिलने की सूचना दी। गाड़ी बीना स्टेशन पहुँचने पर RPF बीना को बैग मीमो सहित हैंडओवर कर दिए।