प्रेरणादायक रही लोको रनिंग परिवार संगोष्ठी
झांसी । झांसी डिपो में लोको रनिंग स्टाफ परिवार के साथ “लोको रनिंग परिवार संगोष्ठी” अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) आर.डी. मौर्य की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (परिचालन) शिवम श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (डीजल शेड) सतीश कुमार निरंजन, सहायक मंडल विद्युत इंजीनियर (परिचालन) ए.के. शुक्ला और सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी अनिल कुमार मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उन लोको पायलटों और सहायक लोको पायलटों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने बीते दो माह में संरक्षा सुनिश्चित करने हेतु उत्कृष्ट कार्य किया। यह सम्मान उनके परिवारों की उपस्थिति में दिया गया, जो इस अवसर को और अधिक प्रेरणादायक बना गया।
लोको रनिंग स्टाफ और उनके परिवारों के सहयोग को प्रोत्साहित करने हेतु ऑनलाइन क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसी क्रम में “संरक्षा संवाद” विषय पर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसमें कोहरे के दौरान संरक्षित रेल संचालन के साथ साथ परिवार और कार्यस्थल के बीच सामंजस्य के महत्व को उजागर किया गया। इसके अतिरिक्त पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लोको पायलटों के बच्चों ने भाग लिया और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य लोको निरीक्षक एम.के.एस. कुशवाहा, ए.के. दीक्षित, आर.एस. शुक्ला, पी.के. शर्मा, वी.के. सक्सेना, फिरदौस खाँ, अजय सहगल, दिनेश सिंह, राजू वर्मा, विमल विजय, अनिल कपूर और संजय मिश्रा सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।
यह संगोष्ठी कर्मचारियों और उनके परिवारों के बीच संवाद और सहयोग को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।