झांसी । 24 अगस्त को खेल दिवस सप्ताह के अंतर्गत सिक्स ए साइड हॉकी मैच का शुभारंभ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी व वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ल द्वारा किया गया।

आज खेले गए खेलों में विभिन्न आयु वर्ग के पांच मैच खेले गए जिसमे अंडर 19 बालक वर्ग में एल वी एम एकेडमी ने ध्यानचंद स्टेडियम (ए) को 11 – 2 से हराया | एल वी एम एकेडमी (बी) व ध्यानचंद स्टेडियम (बी) के बीच खेला गया मैच 3-3 से बराबर रहा, अंडर 12 बालक वर्ग में एल वी एम एकेडमी (बी) ने एल वी एम एकेडमी (ए) को 4-0 से हराया, अंडर 14 बालक वर्ग में एल वी एम एकेडमी (ए) को ध्यानचंद एकेडमी (ए) ने 3-2 से हराया, बालिका वर्ग में एल वी एम एकेडमी (ए) ने रानी लक्ष्मी बाई एकादश को 6-3 से हराया | टेक्निकल टेबल पर मुन्नालाल, सुरेश चंद्र एवम निर्णायक की भूमिका में सतीश चन्द्र लाला, मो वहीद, जावेद एवम गौरव सेंगर रहे सभी मैचों का संचालन सुबोध खांडेकर द्वारा किया गया |

वहीं अंतर विभागीय फुटबॉल टूर्नामेंट में वाणिज्य विभाग की टीम ने ऑपरेटिंग टीम को 7-0 से हराया जिसमे रूपेंद्र द्वारा 3 गोल किए गए, मैच रेफरी की भूमिका में मो आरिफ, स्वर्ण पाल और बबलू रहे टेक्निकल टेबल पर विकास, गौरव सेंगर रहे । दूसरे मैच में वर्कशॉप की टीम को अयोग्य करार दिए जाने के कारण आर पी एफ की टीम को वॉक ओवर देते हुए 2 अंक प्रदान किए गए।
खेलों के आयोजन सहित अतिथियों का स्वागत तथा आभार खेल संस्थान सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष मो. सईद, नंद किशोर, नीरज त्रिपाठी,अनिरुद्ध यादव,जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे |

25 अगस्त को सुबह 11 बजे दो अलग अलग वर्ग की शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ तथा फुटबॉल में आर पी एफ का मुकाबला सामान्य प्रशासन की टीम से होगा।