झांसी। आरपीएफ झांसी स्टेशन पोस्ट ने “ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते” के तहत  प्लेटफार्म नंबर एक पर भटक रही 14 वर्षीय नाबालिग लड़की को रेलवे चाईल्ड लाईन झांसी के सुपुर्द कर दिया।

दरअसल , 24 अगस्त को आरपीएफ स्टेशन पोस्ट पर तैनात उप निरीक्षक हरिओम सिंह सिकरवार हमराह महिला आरक्षक नेहा सैनी के साथ स्टेशन एरिया गस्त कर रहे थे कि प्लेटफार्म नंबर एक पर जीआरपी पुल के पास लगभग 14 वर्षीय नाबालिक लड़की डरी-सहमी दिखाई दी। पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह छिड़ि गांव थाना बारा जिला प्रयागराज उ.प्र.की निवासी है। वह अपनी बुआ के साथ ग्वालियर से किसी ट्रेन से आई है, जिनसे वह बिछड़ गई है उसकी बुआ झांसी में कहीं रहती हैं उनका पता उसे ठीक से याद नहीं है।

उक्त नाबालिग लड़की को समझा-बुझाकर रेसुब पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर लाकर प्रभारी निरीक्षक को अवगत कराया। इसके बाद आदेशानुसार उक्त नाबालिग लड़की को रेलवे चाईल्ड लाईन झांसी के सदस्य श्वेता वर्मा व रेखा करोटिया को अग्रिम कार्रवाई हेतु सही सलामत  सुपुर्दगी में दे दिया।