झाँसी मंडल – फ्रेट लोडिंग व्यापारियों के सेवार्थ सदैव तत्पर

झांसी। उमरे का झांसी मंडल ग्राहक सेवा के साथ-साथ उनको नवीनतम सुविधा प्रदान करने हेतु सदैव प्रयासरत रहता है I इसी क्रम में कार्य को आगे बढ़ाते हुए मंडल द्वारा माल ग्राहकों की सुविधा हेतु एक नया अध्याय जोड़ा गया है। उत्तर मध्य रेलवे में प्रथम बार झाँसी मंडल द्वारा माल लदान हेतु ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा की शुरुवात की गयी है I उक्त सुविधा के लिए एक लिंक तैयार किया गया है, जिसके माध्यम से माल ग्राहक सीधे ही माल लदान भाड़ा रेल राजस्व में जमा करा सकते हैं I अब से पूर्व रेलवे द्वारा माल लदान हेतु भाड़ा डिमांड ड्राफ्ट या चेक के माध्यम से लिया जाता रहा, जिससे गाडी के प्रारंभिक स्टेशन से निकलने के एक या दो दिन उपरान्त ही रेल को भाड़ा प्राप्त होता था I

उक्त सुविधा की शुरुवात 10 जून को मंडल के डबरा स्टेशन स्थित माल गोदाम में जारी ज़ोन की पहली ऑनलाइन पेड रेलवे रसीद के माध्यम से हुई है I यह रसीद डबरा से कपूरथला हेतु 42 BCN गेहूं लदान हेतु बनायी गयी है, जिसका भाड़ा लिंक के माध्यम से ऑनलाइन सीधे रेल राजस्व में जमा किया गया है I इस सुविधा के प्रारंभ होने से सभी माल भाड़ा ग्राहकों में उत्साह है, उनके द्वारा पेमेंट अब विभिन्न एप्प्स के माध्यम से भी किया जा सकता है I डिमांड ड्राफ्ट बनवाने हेतु पार्टियों को बैंक को कमीशन देना पड़ता था, जिसकी अब कोई आवश्यकता नहीं होगी, डिमांड ड्राफ्ट बनवाने हेतु बैंक में कतार में लगने की भी आवश्यकता नहीं I   पार्टियों को डिमांड ड्राफ्ट या नगद राशी लेकर मालगोदाम तक यात्रा करते हुए आना पड़ता था, जिसकी अब कोई आवश्यकता नहीं I माल भाड़ा ग्राहक देश-विदेश कहीं से भी अपना परेषण बुक कर सकता है और बताये जाने पर भाड़ा ऑनलाइन अदा कर सकता है I  इस सुविधा के प्रारंभ होने के उपरान्त अब माल भाड़ा ग्राहकों हेतु रेक की मांग से लेकर भाड़ा जमा करने तक की सम्पूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन हो गयी है I