झांसी। झांसी व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष संतोष साहू के नेतृत्व में व्यापारियों ने कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा और जलकर की लाखों की वसूली के नोटिस रद्द किए जाने की पुरजोर मांग की! विदित हो कि झांसी के कई व्यापारियों को जल संस्थान द्वारा जलकर के रूप में लाखों रुपया बकाया दर्शा कर राजस्व विभाग के माध्यम से आर.सी.जारी कर दी गई जबकि उनमें से कई व्यापारी जल संस्थान के कनेक्शन धारक तक नहीं है एवं ना ही इन व्यापारियों का पानी आधारित कोई व्यापार है। अर्थात जिन पर यह कर लागू नहीं होता है विभाग उन व्यापारियों पर भी मानक विहीन 1 लाख से लेकर 39 लाख तक एक व्यापारी पर जलकर निर्धारित किया गया है एवं पिछले कई वर्षों का बकाया दर्शा कर राजस्व विभाग अनुचित तरीकों से व्यापारियों पर लाखों रुपए जमा करने का दबाव बना रहा है जवकि कर निर्धारण भी मानक विहीन है ! झांसी व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश ने पीड़ित व्यापारियों के साथ मांग रखी कि जो व्यापारी जल संस्थान से कनेक्शन लिए हैं उनके यहां प्रत्येक 6 माह में आने वाला पानी का बिल पर स्पष्ट रूप से जल कर का कॉलम दिया गया है जिसमें 0 0 लिखा रहता है अर्थात ऐसे उपभोक्ताओं पर यह कर लागू नहीं होता है सभी व्यापारियों को भेजे गए वसूली नोटिस को तत्काल प्रभाव से शून्य अथवा समाप्त करें एवं कोरोना काल को देखते हुए 6 माह तक के लिए सभी विभागों की वसूली पर पूर्णता रोक लगाई जाए ! क्योंकि इन वसूली नोटिस के कारण व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है व्यापार मंडल इसका पुरजोर विरोध करता है। इस मौके पर चेयरमैन संजय अग्रवाल, संयोजक राघव वर्मा, महामंत्री नीरज स्वामी, कोषाध्यक्ष चौधरी फिरोज, प्रभु दयाल साहू, नरेश गुप्ता राजू, भगवती प्रसाद साहू, विवेक जैन, रामबाबू साहू, सुजीत अग्रवाल, नसीम अख्तर, संजय गुप्ता, नरेंद्र साहू, गुड्डन अग्रवाल ,शशीकांत कारलेकर ,उदय सोनी, प्रेम नारायण अग्रवाल, अनय अग्रवाल,शैलेश नगरिया, विनोद रावत, राजकुमार राय, विकास अग्रवाल, राकेश टकसारी, मुकेश अग्रवाल, बलवीर सिंह सलूजा, रामकिशन अग्रवाल, मोहम्मद अजीम, अरविंद अग्रवाल, बसंत यादव आदि उपस्थित रहे !

इसी प्रकार उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल प्रांतीय अध्यक्ष संजय पटवारी के नेतृत्व में आयुक्त डॉक्टर अजय शंकर पांडे से मिला एवं जल संस्थान द्वारा व्यापारियों की लाखों रुपए की रिकवरी निकालने का विरोध करते हुए अभिलंब रिकवरी रोकने की मांग की। इस दौरान कैट एवं उत्तर प्रदेश व्यापार द्वारा चलाई जा रही पर्यावरण संरक्षण अभियान के बारे में भी अवगत कराया व संकल्प पत्र और एक वृक्ष भी भेंट किया साथ ही कमिश्नर से अनुरोध किया कि जल विभाग द्वारा 2007-8 से व्यापारियों पर जल टैक्स की लाखों रुपए की रिकवरी निकाल दी है करोना काल में इस तरह की रिकवरी तर्कसंगत नहीं है इसे अविलंब वापस लिया जाए। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष पंकज शुक्ला, युवा के जिला अध्यक्ष मनीष रावत, कैट के जिला महामंत्री मयंक परमार्थी, गणेश चौराहा व्यापार मंडल के अध्यक्ष सरदार कृपाल सिंह एवं मंजू शर्मा उपस्थित रहे।