झांसी। सैकड़ों बहनों के जीवन सुरक्षा का संकल्प लिए समाजसेवी संघर्ष सेवा समिति अध्यक्ष डॉ. संदीप सरावगी ने एक और बहन विशाखा पुत्री सिरनाम को उनके विवाह अवसर पर डॉ. संदीप सरावगी एवं कलर्स ब्यूटी पार्लर के संचालक रूपेश कुदरिया के सहयोग से निःशुल्क श्रृंगार कराया। इसके बाद संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी ने बहन विशाखा के पैर पखार कर, उपहार भेंट कर निभाया भाई एवं पिता होने का फर्ज। बहन को दिया आजीवन सुरक्षा का वचन। इस मौके पर संघर्ष सेवा समिति जिलाध्यक्ष अजय राय, नरेश चंद्र अग्रवाल, राजनारायण मिश्रा, संजय राष्ट्रवादी, मनोज रेजा, लखन गौतम, संदीप नामदेव, सुशांत गेंडा, अमित साहू, बसंत गुप्ता, राकेश अहिरवार, राजू सेन एवं मातृ शक्ति मोना रायकवार सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

गौरतलब है कि जातीय भेदभाव को दरकिनार करके देश में पहली बार वीरांगनाओं की नगरी में मुक्ताकाशी मंच पर वरिष्ठ समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी ने 18 बाल्मिकी बहनों के पैर पखार कर, 90 लाख बीमा पॉलिसी देकर सेवा कार्य का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया गया था।