झांसी आरपीएफ, डिटेक्टिव विंग व जीआरपी की टीम की संयुक्त कार्यवाही 

झांसी। 3 अप्रैल को आपरेशन ‘सतर्क’ के तहत झांसी आरपीएफ, डिटेक्टिव विंग तथा जीआरपी की टीम ने वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया में दो अलग-अलग मामलों में ऐसे 6 शराब तस्कर पकड़े जो हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब की 144 बोतलों की तस्करी कर रहे थे। बरामद अंग्रेजी शराब की बोतलों की कीमत 103600 रुपए बताई गई है।

3 अप्रैल को रेसुब पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, डिटेक्टिव विंग झांसी तथा जीआरपी झांसी द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटींग एरिया से तीन तस्करों को मय 108 बोतल (12 बोतल फुल imperial blu, 48 बोतल हाफ Imperial Blue, 24 बोतल क्वार्टर imperial blue, 24 बोतल क्वार्टर royal stag) हरियाणा ब्रांड की  शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। शराब की कुल कीमत लगभग 77,700 रुपए बताई गई है। पकड़े गए आरोपियों का नाम साबिर खान पुत्र सलीम खान निवासी दतिया, प्रदीप ठाकुर पुत्र राम बाबू निवासी मथुरा और मनोज कुमार पुत्र भवर सिंह ठाकुर निवासी गौतम बुद्ध नगर बताए गए हैं।

इसी तरह उक्त टीम द्वारा झांसी स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में दूसरी कार्रवाई में भी आपरेशन ‘सतर्क’ के तहत 3 शराब तस्कर गिरफ्तार कर 36 फुल बोतल ROYAL STAGE की हरियाणा ब्रांड शराब तस्करी की बरामद कर ली। बरामद शराब की कीमत 25900 रुपए बताई गई है। पकड़े गए आरोपियों के नाम बहादुर सिंह व गणेश विश्वकर्मा निवासी बिजौली प्रेम नगर, साहिल राजौरिया लक्ष्मी पुरा ग्वालियर बताये गये हैं। उक्त सभी के विरुद्ध थाना जीआरपी में धारा 63 EX Act के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।