Oplus_131072

झांसी। जिले में थाना सीपरी बाजार क्षेत्र में बुधवार तड़के हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसके साथी को पुलिस ने घेरकर पकड़ लिया। दोनों ने 3 दिन में 2 महिलाओं के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों की पहचान होने पर पुलिस दोनों की तलाश में दबिश दे रही थी।

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बाइक सवार दो बदमाशों ने 3 दिन के अंदर सीपरी बाजार और नवाबाद थाना क्षेत्र में महिलाओं के साथ स्नेचिंग की दो वारदातों को अंजाम दिया था। दोनों में ही एफआईआर दर्ज करके बदमाशों को पकड़ने के लिए 5 टीमों का गठन किया गया था।

सीसीटीवी और सर्विलांश की मदद से बदमाशों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही थी। बुधवार को स्वाट टीम प्रभारी जितेंद्र सिंह और सीपरी बाजार थाना प्रभारी अखिलेश द्विवेदी को सूचना मिली कि दोनों आरोपियों ने पॉलिटेक्निक ग्राउंड की झाड़ियों में चोरी का माल छुपाया है। दोनों आज माल का बंटवारा करने के लिए आए हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड पर पहुंच कर आरोपियों की घेराबंदी की। तब दतिया के धीरपुरा थाना क्षेत्र के सेमई गांव निवासी प्रद्युम्न अहिरवार ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। काउंटर अटैक में प्रद्युम्न के पैर में गोली लगी।

पुलिस ने उसके साथी रक्सा थाना क्षेत्र के सारमऊ निवासी दीपेश अहिरवार को घेरकर पकड़ लिया। आरोपियों से 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, लूट का माल और वारदात में इस्तेमाल बिना नंबर की बाइक बरामद हुई है।