झांसी। मानव विकास संस्थान के तत्वावधान में इजी. पी एन गुप्ता की अध्यक्षता व राष्ट्रीय कन्वीनर अशोक अग्रवाल काका के सानिध्य में बुंदेलखंड विश्व विद्यालय झांसी में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय को सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय कन्वीनर ने अपने उदबोधन में कहा माननीय ने बुंदेलखंड विश्व विद्यालय की काया कल्प कर अद्वितीय कार्य किया है , आपके समय में विश्व विद्यालय ने प्रत्येक क्षेत्र में उत्तरोत्तर प्रगति की है , संस्थान ऐसे व्यक्तिव का सम्मान करते हुए गर्वित है। इस अवसर पर कुल सचिव विनय कुमार सिंह , परीक्षा नियंत्रक प्रो राज बहादुर जी , चीफ प्रॉक्टर प्रो आर के सैनी , डीन इंजीनियरिंग प्रो. एम एम सिंह , अधिष्ठाता कला संकाय प्रो मुन्ना तिवारी , गणित संकाय प्रो अवनीश कुमार , पर्यावरण विभाग प्रो विनीत कुमार , प्रो डी के भट्ट , प्रो प्रतीक अग्रवाल , सह आचार्य अनुपम व्यास , अनिल कुमार बोहरे , मुन्ना भईया साहू , रवि प्रकाश गुप्ता , गोपाल साहू आदि उपस्थित रहे। आभार संस्थान सचिव अनिल कुमार साहू ने व्यक्त किया।