Oplus_131072

झांसी। महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम हाउस में एक बार फिर से शव की बेकदरी का मामला सामने आया है। सोमवार को वायरल हुए एक वीडियो में दो लोग शव के पैर में कपड़ा बांधकर उसे घसीटते हुए पोस्टमार्टम हाउस के भीतर ले जाते दिख रहे हैं। सीएमओ ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

दरअसल वायरल हो रहे नौ सेकेंड लंबे इस वीडियो में दो लोग एक शव के पांव को कपड़े से बांधकर उसे घसीटते हुए पोस्टमार्टम हाउस के अंदर ले जाते दिख रहे हैं। पीछे से महिलाओं के रोने की आवाज भी आ रही है। शव की बेकदरी का यह कोई पहला मामला नहीं है।

बताते चलें कि पिछले माह भी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में एंबुलेंस चालक ने शव को अपमानजनक तरीके से नीचे पटक दिया था। इस मामले में सीएमओ की ओर से एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी। नया वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर, सीएमओ सुधाकर पांडेय का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। मामला सही मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।