Oplus_131072

बुंदेलखंड (कोंच/जालौन)। पृथक बुंदेलखंड राज्य को लेकर बुंदेलखंड संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में राजा बुंदेला के नेतृत्व में निकाली जा रही दूसरे चरण की गांव-गांव, पांव पांव यात्रा एट नगर पहुंची। यहां मार्ग में राजा बुंदेला द्वारा जनता को संबोधित किया जा रहा था, इस दौरान उमड़े जन समूह से सड़क पर जाम लग गया।

जैम की स्थिति देखकर एट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पुलिस टीम के साथ मौक पर पहुंचे और राजा बुंदेला और जनता को हटाने का प्रयास किया। इस दौरान राजा बुंदेला की पुलिस से तीखी बहस हो गई, इस बहस से वहां हंगामा होने लगा। इसके बाद कुछ लोगों ने समझा कर मामले को शांत कराया।

गौरतलब है कि पृथक बुंदेलखंड राज्य निर्माण को लेकर दूसरे चरण की गांव-गांव, पांव-पांव यात्रा 26 दिसंबर से कोटरा के सैदनगर स्थित मां रक्त दंतिका शक्तिपीठ से शुरू हुई थी, यात्रा दूसरे दिन एट नगर पहुंची, जहां राजा बुंदेला द्वारा एट नगर के लोगों को संबोधित किया जा रहा था, संबोधन के दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिससे जाम की स्थिति बन गई, जिसे देखते हुए एट कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार द्वारा जाम देखते हुए भीड़ को हटाने का प्रयास किया, जिससे सड़क पर जाम न लग सके। उन्होंने सभी लोगों को साइड में खड़ा होने के लिए कहा, इस दौरान राजा बुंदेला और कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक के बीच बहस होती रही, बाद में अन्य लोगों द्वारा बहस को शांत कराया गया तब कहीं जाकर माहौल शांत हुआ, बाद में यात्रा को संबोधित करने के बाद राजा बुंदेला द्वारा यात्रा को आगे के लिए बढ़ाया गया।

Oplus_131072

छात्र छात्राओं को बुंदेलखंड राज्य का औचित्य बताया

इसके पूर्व राजा बुंदेला अपनी पद यात्रा के साथ गल्ला मंडी स्थित सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सरस्वती शिशु मंदिर, सरस्वती शिशु वाटिका पहुंचे। उन्होंने छात्र छात्राओ को सम्बोधित किया और बुंदेलखंड राज्य के औचित्य पर विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर पंकज बाजपेई, नीतू गर्ग, सरोज खरे, सरला मिश्रा, शैलेन्द्र सिंह, विवेक तिवारी, प्रभा गुप्ता, राजीव राठौर, शिवानी सिंह, आकांक्षा सिंह, ज्योति गुप्ता, रंजना तिवारी, पूजा राठौर, रौली मिश्रा, मनीष अग्रवाल, शुर्ति गुप्ता, वंदना अवा कुमार, दिव्या मिश्रा, विनीत खरे, मृदुल दुबे, सतीश पाण्डेय, अग्रवाल, संतुष्टा तिवारी, नरेंद्र सिंह, कृष्णकुमार, आनंद भारद्वाज, सुनील पाठक, धीरेन्द्र सिंह, मनोज दुबे, अशोक शर्मा, हरिकिशोर, रामकुमार, अरविन्द, अंजना, आकांक्षा, सरिता, साधना, योगेश, अंकित पटेल, मीनू शर्मा, चंदा कुशवाहा, दीक्षा, सोनम, शुभम, जितेंद्र साहू सहित विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।