– हिस्ट्रीशीटर व भिण्ड के बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
झांसी। योगी सरकार के तमाम दिशा निर्देशों के बाद भी पुलिस पत्रकारों पर हो रहे हमले के मामलों को गंभीरता ने नहीं ले रही। हिस्ट्रीशीटर ध उसके भिण्ड के गुण्डों द्वारा दी गई घटना को अंजाम देने के कई दिन गुजरने के बाद भी रिपोर्ट दर्ज न होने से आक्रोशित पत्रकारों ने सीओ सिटी को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग की है।
झांसी मीडिया क्लब के तत्वावधान में अध्यक्ष मुकेश वर्मा, संयुक्त मीडिया क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक त्रिपाठी के नेतृत्व में पत्रकारों ने एसएसपी के संबोधित ज्ञापन सीओ सिटी को सौंपते हुए बताया कि गत रोज थाना नवाबाद में पत्रकार प्रमेंद्र सिंह ने एक शिकायती पत्र दिया था जिसमे बताया था कि स्टेशन के सामने अड्डा जमाए शातिर हत्यारोपी ठग द्वारा उसके साथ मारपीट कि गई और जान से मारने कि धमकी दी गई। घटना के चोबीस घंटे गुजरने के बाद भी नवाबाद पुलिस ने उस शातिर हत्यारोपी ठग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं की जिससे उसके हौसले बुलंद है और वह दबाव बनाने के फर्जी शिकायते कर रहा है। वहीं बबीना थाना क्षेत्र के ग्राम बगोरा में पत्रकार मनीष साहू को मतदान प्रक्रिया के दौरान दबंगों द्वारा मारपीट करने व जान से मारने कि नियत से किए गए हमले कि आज तक बबीना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की जबकि उस घटना की वीडियो रिकार्डिंग है। इसके बावजूद थाना बबीना पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। ज्ञापन के माध्यम से रिपोर्ट दर्ज कराकर पत्रकारों को न्याय दिलाने की मांग की है। इस दौरान महामंत्री विष्णु दुवे, रानू साहू,  प्रभात साहनी, राकेश शर्मा, राहुल कोष्ठा, मनीष अली, प्रमेंद्र सिंह,  मोहम्मद कलाम कुरैशी, टोसीफ कुरैशी आदि पत्रकार मौजूद रहे।