फंदे पर लटका था पति, पत्नी की लाश जमीन पर पड़ी थी
झांसी। बुधवार दोपहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बड़ागांव गेट अंदर घनी आबादी वाले शंकर सिंह का बगीचा मोहल्ले में एक मकान से निकल रही सड़ांध ने जब बंद कमरे से दंपति का शव मिला तो सनसनी फ़ैल गई। पति का शव फंदे से लटका था जबकि पत्नी की लाश बेड पर पड़ी थी और उनसे दुर्गंध निकल रही थी। दो दिन से बंद कमरे के दरवाजों से दुर्गंध आने पर मोहल्लेवासियों ने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने जांच पड़ताल कर दोनों शवों को कब्जे मे लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।घटना का कारण पारिवारिक कलह की परिणति बताया जा रहा है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ागांव गेट अंदर शंकर सिंह का बगीचा निवासी किरण का विवाह मध्यप्रदेश के दिनारा निवासी रमेश के पुत्र सोनू के साथ हुआ था। कुछ दिनों से कलह के चलते किरण अपने दो बच्चों के साथ मायके में रहने लगी थी। जिस पर सोनू भी कुछ दिन पूर्व यहां किरण के पास आ गया। सूत्र बताते है कि दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। क्षेत्रवासियों के मुताबिक किरण के बच्चे व मायके के लोग किसी विवाह समारोह में गए थे घर पर कोई नहीं था।
दो दिन से दरवाजे नहीं खुलने और बुधवार को असहनीय दुर्गंध निकलने पर दरवाजा खोलकर देखा गया तो किरण का पति फांसी के फंदे पर लटका था और किरण मृत अवस्था में जमीन पर पड़ी थी। इसकी सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ओर फॉरेंसिंक टीम मौके पर पहुंच गई। फॉरेंसिंक टीम घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित किया और पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही कि आखिर दोनों की मौत के पीछे कारण क्या है।