Jhansi जिलाधिकारी झाँसी, उप आबकारी आयुक्त, झाँसी प्रभार झाँसी व जिला आबकारी अधिकारी, झाँसी व सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन-01व 02 झाँसी के निर्देशन में शिशुपाल सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 झाँसी, नीलम सिंह आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन 02, व पुलिस थाना रक्सा की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब निर्माण/बिक्री के दृष्टिगत संदिग्ध ग्राम दातार नगर परवई में दबिश दी गई।

दौराने दबिश उक्त स्थल से जेसीबी से भूमिगत ड्रमों को उखाड़ा गया। इस दौरान टीम द्वारा 1400 ली कच्ची शराब बरामद कर थाना रक्सा लाया गय।। इस मामले में थाना रक्सा में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत 02अभियोग पंजीकृत कराये गये।