झांसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक अमरनाथ थाना लहचूरा मय हमराह पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र लहचूरा मार्ग पर ग्राम भटपुरा व रोरा के मध्य भ्रमनशील थे। इसी दौरान रास्ते में एक अर्ध विक्षिप्त महिला सड़क पर टहलते हुए मिली। नाम पता पूछे जाने पर वह सिर्फ अपना नाम लक्ष्मी बता पा रही थी। काफी प्रयास करने पर वह अपना गांव को नाम बपसी बता पाई। उक्त महिला को थाना लहचूरा लाया गया तथा खाना खिलाया गया। महिला द्वारा बताये गया गांव की जानकारी करायी गयी जो जनपद सिद्धार्थनगर के थाना मिसरौली के अन्तर्गत ग्राम वपसी होने की जानकारी प्राप्त हुयी।

प्रभारी निरीक्षक थाना लहचूरा द्वारा तत्काल सी-प्लान ऐप की मदद से उस गांव के ग्राम प्रधान का फोन नंबर प्राप्त कर ग्राम प्रधान से संपर्क किया गया । ग्राम प्रधान द्वारा उसकी पहचान करने पर बताया कि उक्त महिला का नाम लक्ष्मी पुत्री संतराम निवासी ग्राम वपसी थाना मिसरौली जिला सिद्धार्थनगर है व उक्त महिला उसी गांव की रहने वाली है। तत्पश्चात ग्राम प्रधान की व्हाट्सएप प्रोफाइल पिक्चर उस महिला को दिखाया गया जिसे उसने पहचान कर बताया कि वह उसके गाँव के रहने वाले है । ग्राम प्रधान द्वारा सूरत में रह रहे महिला के परिजनों से संपर्क किया गया जिसपर परिवारीजनों द्वारा बताया गया कि उनकी पुत्री करीब 10 वर्ष पूर्व लापता हो गयी थी और तभी से वह लोग उनकी तलाश कर रहे है, परन्तु उसका कहीं पता नहीं चल सका ।

अपनी पुत्री की जानकारी पाकर महिला के परिजनों ने झांसी पुलिस का आभार व्यक्त करते हुये खुशी जाहिर की। और उसकी मां और भाई तत्काल उसे लाने हेतु निकल पड़े और आज सुबह ही थाना लहचूरा आये औऱ बेटी को गले लगा लिया तथा झाँसी पुलिस की भूरि-भूरि सराहना करते हुये धन्यबाद दिया । उसके उपरान्त सभी को ससम्मान खाना खिलाकर हर संभव मदद कर सकुशल थाने से विदा किया गया।