सनकी बेटे ने सिलेंडर में लगाई आग, घर जलाया

झांसी। जिले के मोंठ कस्बा में रविवार शाम करीब 5 बजे शराबी बेटे ने शराब के लिए पैसे देने से मना करने पर आवेश में आकर अपने ही मकान में रखे सिलेंडर में आग लगा दी, जिससे पूरा घर जल गया। मकान के अंदर गैस से भरे दो  सिलिंडर रखे थे, जिन में आग लगने से मोहल्ले में चीख-पुकार और भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने सूझबूझ से आग बुझाई और सैकड़ो मोहल्ला वासियों की जान बचा ली।

मोंठ के मोहल्ला मदारगंज निवासिनी रज़िया ने बताया कि वह अपने घर में थी। बगल के मकान में उसकी सास और जेठ चन्दा रहते हैं। उसका जेठ शराब का आदी है। वह अपनी मां से शराब पीने के लिए पैसे की मांग कर रहा था। मां ने मना किया तो वह आग बबूला हो गया। उसने मां और परिवार के अन्य लोगों से झगड़ा शुरू कर दिया, इसके बावजूद जब उसे पैसे नहीं मिले तो गुस्से में वह अपना आपा खो बैठा।

रजिया ने बताया कि उसके जेठ चंदा ने मकान के भीतर रखे एलपीजी सिलेंडर के ऊपर सूती बोरा लपेटकर उसमें आग लगा दी। आग लगते ही गैस रिसने लगी और देखते ही देखते मकान में भयंकर आग लग गई। यह देखते ही नशेड़ी जेठ रफूचक्कर हो गया। मकान में आग लगते ही उस समय मोहल्ला वासियों के होश उड़ गए जब उन्हें पता चला कि एलपीजी सिलेंडर में आग लगी है। सिलिंडर में विस्फोट की आशंका से मोहल्ले में हड़कंप मच गई।

सूचना मिलते ही पुलिस व दमकल विभाग की टीम ने मोर्चा संभाला। घटनास्थल से लोगों को दूर किया और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से आग बुझाने की कवायद शुरू कर दी गई। करीब आधा घंटा की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया, तब मोहल्ला वासियों ने राहत की सांस ली।

उक्त प्रकरण में मोंठ कोतवाल अखिलेश द्विवेदी बताते हैं कि आग लगने की सूचना पर पुलिस और दमकल विभाग ने काबू पाया। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, अभी तक तहरीर नहीं मिली, आग लगाने वाले युवक के खिलाफ शिकायत के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी।