Oplus_16908288

झांसी। हैदराबाद से चलकर हरियाणा के फरीदाबाद जा रहा आम से भरी पेटियों से लदा ट्रक बुधवार सुबह लगभग 11 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग पर थाना रक्सा क्षेत्र के डोंगरी पुलिस चौकी के पास पहुंचा, तभी अचानक बेकाबू होकर पलट गया। ट्रक के पलटते ही उसमें भरे आम पेटियों सहित सड़क पर फैल गए।

यह देख आसपास के लोग आम लूटने के लिए दौड़े, लेकिन ट्रक ड्राइवर व उसके साथी ने उन्हें रोका । सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद फैले आमों को एक तरफ कर ट्रक को हटाने के प्रयास शुरू किए।

फिलहाल आम का ट्रक पलटने से किसी के हताहत नहीं हुआ, किंतु इस घटना के चलते यातायात कुछ समय के लिए प्रभावित हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर यातायात व्यवस्थित कराया।