Oplus_16908288

पत्नी, साली और मुंह बोले चाचा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

झांसी। रविवार को बबीना थाना क्षेत्र के ग्राम सफा में झाड़ियों में मिले युवक के रक्त रंजित शव की शिनाख्त के साथ ही मृतक की पत्नी, साली व मुंह बोले चाचा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग की कहानी बताई जा रही है।

मृतक बड़ागांव थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम बराटा का रहने वाला है और वर्तमान समय में मेडीकल कॉलेज झांसी के पास सुलभ काम्प्लेक्स में किराए का कमरा लेकर दो साल से रह रहा था। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मृतक की पत्नी जयकुंवर, साली हर देवी निवासी मजरा थाना निवाड़ी एवं बबीना थाना क्षेत्र निवासी मुंह बोले चाचा अमर सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

उल्लेखनीय है कि रविवार की दोपहर को बबीना थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सफा में खेत की झाड़ियों में लगभग 32 साल के युवक की रक्त रंजित लाश मिली थी जिसका सिर और चहरा पत्थरों से कुचला गया था। मौके पर पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराई लेकिन कोई भी व्यक्ति शिनाख्त नहीं कर सका उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज भेज दिया। सोमवार को प्रातः काल अखबारों में मृतक का हुलिया और कपड़ों के आधार पर बड़ागांव थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम बराटा का रहने वाला रामलाल रैकवार बबीना थाना पहुंचा और हुलिया और कपड़ों के आधार पर अपने बेटे ओमप्रकाश का हुलिया बताया तो बबीना पुलिस ने फोटो दिखाई तो वह पहचान गया मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि दस बारह साल पहले ओमप्रकाश ने मजरा जनपद निवाड़ी की रहने वाली जयकुंवर से भागकर शादी की और दिल्ली में रहने लगा। अभी दो साल पहले मृतक पत्नी के साथ झांसी आया और भारत पेट्रोल पंप कानपुर रोड पर सुलभ काम्प्लेक्स में किराए से रहने लगा जहां उसकी साली हर देवी का आना जाना रहता था और वहीं उसकी पत्नी के जान पहचान के चाचा बबीना थाना क्षेत्र के ग्राम सफा निवासी अमर सिंह आता जाता था। बीते रोज हर देवी अमर सिंह के साथ ग्राम सफा चली गई और वहीं बहाने से ओमप्रकाश को बुलाया और पत्थरों से कुचल कर हत्या कर दी। पुलिस ने पिता की तहरीर पर पत्नी जयकुंवर, साली हर देवी और सफा गांव निवासी अमर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

प्रेम प्रसंग में चली गई जान
बबीना के ग्राम सफा में सिर कुचलकर की गई बड़ागांव थाना क्षेत्र अन्तर्गत बराटा निवासी ओमप्रकाश रैकवार की हत्या प्रथम दृष्टया प्रेम-प्रसंग में होना मानी जा रही है जिसमे मृतक की पत्नी जयकुंवर के संबंध मुंह वोले चाचा से बताए जा रहे हैं जिससे पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता था जिसके बाद मृतक की पत्नी जयकुंवर,और साली हर देवी ने साजिश रची और सफा गांव बुलाकर अमर सिंह के साथ हत्या कर दी।

अज्ञात लाश की शिनाख्त हो गई है/थानाध्यक्ष 
बबीना थानाध्यक्ष तुलसीराम पाण्डेय ने बताया कि बीते रोज़ ग्राम सफा में 32 साल के व्यक्ति की रक्तरंजित लाश मिली थी जिसकी हत्या पत्थर से चहरा और सिर कुचलकर की गई थी की शिनाख्त ओमप्रकाश रैकवार निवासी बड़ागांव थाना क्षेत्र के बराटा गांव के रुप में की गई है मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।