Oplus_16908288

पड़ोसी ने 72 वर्षीय बुजुर्ग की बसूला से ताबड़तोड़ वार कर की हत्या, गांव में फैली सनसनी

झांसी। जिले के थाना मोठ के ग्राम सेना में एक पड़ोसी ने सो रहे 72 वर्षीय वृद्ध की बसूला से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। घटना से गांव में दहशत और सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मोंठ के ग्राम सेना निवासी परमलाल पुत्र कामता प्रसाद (72) बीती रात करीब 12 बजे अपने बाड़े में सो रहा था। पास में ही पत्नी लाड़ कुंवर की खाट थी। इसी दौरान मोहल्ले का एक पड़ोसी आया और सो रहे वृद्ध परमलाल के सिर पर वसूले से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। वृद्ध की चीखें सुनकर पत्नी लाड़ कुंवर की नींद खुली, लेकिन तब तक आरोपी दीवार फांदकर मौके से फरार हो चुका था। घबराई हुई महिला ने तुरंत परिजनों और मोहल्ले वालों को सूचना दी। आनन-फानन में परिजन घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना पर मोठ एसडीएम अवनीश तिवारी, सीओ अजय श्रोतिय, कोतवाल अखिलेश द्विवेदी भारी पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पुत्र जुझार सिंह ने बताया कि बुधवार शाम को आरोपी और मोहल्ले के एक अन्य व्यक्ति के बीच झगड़ा हुआ था। दोनों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई थी कि आसपास के लोग इकट्ठा हो गए थे।

इसी दौरान उन्होंने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया था। पुलिस को सूचना देने की बात को लेकर आरोपी नाराज हो गया था। आरोपी ने देर रात मौका पाकर बसूले से हमला कर उनकी हत्या कर दी। सीओ मोंठ अजय श्रोतिय ने कहा कि आपसी मतभेद के कारण बुजुर्ग परमलाल की आरोपी पड़ोसी ने बसूला से हमला कर हत्या कर दी है। सूचना पर अस्पताल और गांव पहुंचकर मामले की जानकारी ली। आरोपी के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी। पुलिस जांच कर रही है।