झांसी। मंडल रेल प्रबंधक अनिरूद्ध कुमार द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी– धौलपुर रेलखंड का विंडो-ट्रेलिंग तथा रायरू-कैलारस रेलखंड का विस्तृत निरीक्षण किया गया।
उन्होंने वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से – धौलपुर स्टेशन के मध्य निरीक्षण करते हुए रेलखंड की संरक्षा, परिचालन एवं स्वच्छता व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया। इस दौरान ट्रैक की राइडिंग क्वालिटी, सिग्नल संस्थापन, जॉइंट्स, पॉइंट्स, समपार फाटक पर संरक्षा व्यवस्था एवं स्टेशन परिसरों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया।
निरीक्षण के क्रम में सर्वप्रथम श्री कुमार ने चम्बल ब्रिज का विस्तृत निरीक्षण किया, जहाँ पर उन्होंने ब्रिज पर लगे सभी इंस्टालेशन सहित केबलिंग, नट-बोल्ट, क्लैंप आदि का कसाव आदि सभी संरक्षा पहलुओं पर विशेष ध्यान देते हुए परख की I इसके पश्चात मंडल रेल प्रबंधक ने रायरू स्टेशन का निरीक्षण किया, यहाँ उन्होंने स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं, स्टेशन पर आने-जाने के मार्ग, सर्कुलेटिंग एरिया के साथ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। रायरू स्टेशन पर उन्होंने विस्तारित किये जा रहे माल गोदाम तथा नवनिर्मित पब्लिक टॉयलेट, स्टेशन यार्ड, माल गोदाम की व्यवस्थाओं आदि का भी विस्तृत अवलोकन किया तथा मर्चेंट रूम, 24 घंटे विद्युत आपूर्ति, प्रकाश एवं पेयजल व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया और साथ ही खाली पड़े एक कक्ष को लेबर कैंटीन में परिवर्तित करने के आदेश दिए ।
तत्पश्चात उन्होंने गेज परिवर्तित ग्वालियर श्योपुरकलां खंड के अंतर्गत बामौर गाँव स्टेशन का निरीक्षण किया तथा सभी कार्यालयों तथा उपलब्ध यात्री सुविधाओं को देखा तथा आवश्यकतानुसार बेहतरी सम्बंधित निर्देश पारित किये I सुमावली तथा कैलारस स्टेशन पर प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, कैटरिंग स्टॉल, स्टेशन पर उपलब्ध अर्थिंग पॉइंट्स आदि का विस्तृत निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए ।
इसके पश्चात श्री कुमार ने जौरा अलापुर स्टेशन का व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन परिसरों में स्वच्छता व्यवस्था एवं यात्री सुविधाओं के उच्चीकरण की समीक्षा की तथा वापसी में बिरलानगर रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया I
निरीक्षण के दौरान उप मुख्य परियोजना प्रबंधक राजेश्वर कुशवाहा, उप मुख्य अभियंता ग्वालियर, सुधीर कुमार, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी गिरीश कंचन, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक जे. संजय कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट) नीरज भटनागर, वरिष्ठ सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर (मेन लाइन) आशीष श्रीवास्तव, सहित अन्य मंडल अधिकारी एवं रेलकर्मी उपस्थित रहे।













