झांसी। मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में महाकुंभ के दौरान यात्रियों की सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से झाँसी मंडल के अंतर्गत चित्रकूटधाम कर्वी, शिवरामपुर और भरतकूप रेलवे स्टेशनों पर कुल 47 नवीन सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं।

इनमें चित्रकूटधाम कर्वी स्टेशन पर 27, शिवरामपुर स्टेशन पर 10 एवं भरतकूप स्टेशन पर 10 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। ये अत्याधुनिक हाई-रिज़ॉल्यूशन कैमरे 24×7 निगरानी प्रदान करेंगे, जिससे स्टेशन परिसरों में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा सकेगा।

महाकुंभ के यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता

झाँसी मंडल के ये स्टेशन प्रयागराज के निकट स्थित हैं और यहां से महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की संख्या अधिक रहती है। इसी को ध्यान में रखते हुए मंडल द्वारा सुरक्षा और निगरानी को मजबूत करने के लिए इन स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों के माध्यम से यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ भीड़ प्रबंधन को सुचारू रूप से संचालित किया जा सकेगा।

रेलवे प्रशासन द्वारा स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है। सीसीटीवी कैमरों की यह विस्तृत नेटवर्किंग संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखने, भीड़ प्रबंधन में सहायक बनने और किसी भी आपातकालीन स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।