झांसी । गुरुवार को झांसी की बबीना विधान सभा से विधायक राजीव सिंह पारीछा ने ग्रीष्मकाल के दौरान पानी की समस्या से जूझने वाली 29 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को पानी के टैंकर वितरित किये।

बबीना विधानसभा के विकास खण्ड कार्यालय बबीना पर पानी टैंकर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक राजीव सिंह पारीछा द्वारा विधायक निधि वर्ष 2024-25 से 29 ग्राम पंचायतों के प्रधानों को पानी टैंकर हस्तान्तरित किये।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि भीषण गर्मी में पीने के पानी की समस्या बढ़ जाती है तथा क्षेत्र में अन्य मांगलिक कार्यक्रमों में पेयजल की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए यह टैंकर वितरित किये गये हैं। जन-कल्याण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता आगे भी इसी प्रकार बनी रहेगी।

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि संजीव श्रृंगीऋषि जिला प्रभारी महोबा, बृजेन्द्र सिंह राजपूत (प्रतिनिधि) ब्लॉक प्रमुख बड़ागाँव, खण्ड विकास अधिकारी बबीना, जगत सिंह राजपूत, अजय राजपूत विधायक प्रतिनिधि, प्रबल राजपूत जिलाध्यक्ष प्रधान संगठन, राजीव लोधी हीरापुर, पलविन्द सिंह नन्दा पूर्व मण्डल अध्यक्ष बबीना कैंट, मनोज साहू, रिंकू दांगी प्रधान, राहुल राजपूत प्रधान, सरोज देवी प्रधान जरवों, प्रियंक गौतम प्रधान खैलार, देवी सिंह प्रधान रूंद बलौरा, मुन्नी देवी प्रधान बघौरा, मनोज कुमार प्रधान दौन, दीनदयाल प्रधान बबीना, नरेन्द्र नरवरिया प्रधान बैदोरा सहित सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।