झांसी। आरपीएफ स्टेशन पोस्ट पर तैनात उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत हमराह आरक्षी जय प्रकाश गौंड, डी0एस0 मीणा, राघवेन्द्र सिंह व लोकेन्द्र सिंह के साथ स्टेशन एरिया गस्त कर रहे थे। इस दौरान जब प्लेटफार्म क्रमांक 4/5 पर 18477 उत्कल कलिंगा एक्सप्रेस आकर रुकी। चेकिंग के दौरान गाड़ी के पीछे वाले जनरल कोच में एक तकरीबन 40 किलो बजनी बोरा लावारिस हालत में दिखाई दिया। जांच करने पर उसमें तेन्दु के पत्ते भरे मिलेे तथा आस पास देखा गया तो कोई भी उसका मालिक नहीं मिला। लावारिस बोरे को कोच से उठवा कर पोस्ट पर लाया गया और इसकी जानकारी प्रभारी निरीक्षक को दी गयी। निरीक्षक के आदेशानुसार तेंदू पत्ते की जानकारी वन विभाग को दी गयी। इसके बाद वन विभाग से आये वन दरोगा प्रद्युमन सिंह भदौरिया, अमित शर्मा, वन रक्षक मनोज श्रीवास पोस्ट पर पहुंचे। वन विभाग की टीम को उक्त तेन्दु के पत्ते वाले बोरे को दिखाया। उक्त वन विभाग के अधिकारी द्वारा बरामद तेंदू पत्ते की कीमत 1200 रुपए ऑकी गयी। इसके बाद बोरे व उसमें भरे तेंदू पत्ते को अग्रिम कार्यवाही हेतु वन विभाग की टीम की सुपुर्दगी में दे दिया गया।