झांसी। उमरे के झांसी मंडल अंतर्गत संदलपुर व आंतरी स्टेशन के बीच गुरूवार की देर रात यूपी संपर्क क्रांति स्पेशल ट्रेन से जानवर टकरा गया। मांस के टुकड़ों ने इंजन का एंगल कॉक व चार कोचों के प्रेशर पाइपों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इसके कारण पौन घंटे ट्रेन मौके पर खड़ी रहने से पीछे आ रही छह दूसरी ट्रेनें लेट हो गईं। यूपी सम्पर्क क्रान्ति ट्रेन के झांसी आने पर इंजन को बदलने से ट्रेन एक घंटे और लेट हो जाने से यात्री खासे परेशान रहे।
बताया गया है कि 02448 निजामुद्दीन मानिकपुर खजुराहो यूपी संपर्क क्रांति स्पेशल ट्रेन गुरुवार की रात ग्वालियर से झांसी तरफ बढ़ रही थी तभी 12.10 बजे संदलपुर व आंतरी स्टेशन के बीच किमी नंबर 1205/1 पर ट्रेन के इंजन से जानवर टकराया गया। इससे जब तक गाड़ी रुकती तब तक मांस के टुकड़े इंजन के साथ नीचे- नीचे दूसरे कोचों से टकराते चले गए। इससे इंजन का एंगल कॉक, डी वन, एस वन, एस टू व एस थ्री कोच के प्रेशर पाइप क्षतिग्रस्त हो गए। चालक ने ट्रेन को मौके पर रोककर जांच की। साथ ही जानकारी आंतरी स्टेशन मास्टर व झांसी कंट्रोल को दी गई। इस पर संबंधित स्टाफ की कामचलाऊ मरम्मत के बाद ट्रेन को धीमी गति से आगे बढ़ा कर आंतरी स्टेशन पर रोका गया। वहां कुछ और अन्य कमियों को दूर किया गया। बाद में ट्रेन को 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झांसी तक लाया गया। यह ट्रेन झांसी रात 2.05 बजे की जगह 3.43 बजे आ सकी। झांसी में ट्रेन के इंजन को बदला गया। इससे ट्रेन एक घंटे और लेट हो गई। इससे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी।
उक्त स्थति के कारण 02626 केरला सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस 50 मिनट, 02156 निजामुद्दीन हबीबगंज स्पेशल एक्सप्रेस 40 मिनट, 01842 कुरुक्षेत्र खजुराहो स्पेशल एक्सप्रेस 35 मिनट, 06528 नई दिल्ली बंगलूरू स्पेशल एक्सप्रेस 20 मिनट, 02622 तमिलनाडु सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस 20 मिनट, 02920 मालवा स्पेशल एक्सप्रेस 10 मिनट लेट हो गई।