– मामले की दो रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश

झांसी। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता अनूप कुमार द्विवेदी ने बताया कि तालौड साधन सहकारी समिति लि0 के तत्समय पदस्थ सचिव हरिओम त्यागी को निलम्बित करते हुये कौशल किशोर चतुवेर्दी को साधन सहकारी समिति लि0 तालौड का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया था।
उन्होंने बताया कि श्री त्यागी का यह दायित्व है कि अविलम्ब ही समिति का समस्त प्रभार कौशल किशोर चतुवेेर्दी को हस्तगत कर देते, ताकि समिति के कामकाज में कोई अवरोध उत्पन्न न हो। श्री त्यागी द्वारा प्रभार हस्तगत न किये जाने के कारण उ0प्र0 सहकारी समिति अधिनियम 1965 की धारा 37 के अनुपालन में अभिलेख अधिग्रहण हेतु समिति सील करवायी गयी एवं रबी अभियान संचालित किये जाने हेतु  सील समिति का ताला एक कमेटी बनाकर वीडियोग्राफी कराते हुये खुलवाया गया।
उन्होने कहा कि नामित कमेटी द्वारा सील्ड गोदाम खुलवाने की कायर्वृत्ति में उल्लिखित किया गया है कि नवनियुक्त सचिव को एक मेज चार्ज में प्राप्त करायी गयी है। अतः स्पष्ट है कि समिति के अन्य अभिलेख एवं 1 अप्रैल 2021 के सत्यापन में वणिर्त उवर्रक स्टाॅक समिति में प्राप्त नही हुआ है। उक्त से स्पष्ट है कि उ0प्र0 सहकारी समिति अधिनियम 1965 , उ0प्र0 सहकारी समिति नियमावली 1968 एवं निबन्धक द्वारा समय-समय पर जारी परिपत्रो के मागर्दशीर् सिद्धान्तों से प्रसूत दिशा निदेर्शो की रोशनी में श्री त्यागी द्वारा तीन प्रकार के कदाचार कारित किये गये है-
1-समिति के अभिलेखों का खुर्द बुर्द किया जाना।
2-प्रभार हस्तान्तरण न करके सरकारी काम में बाधा पहुॅचाना।
3-उवर्रक स्टाॅक का गबन करके सहकारी परिसम्पत्ति/सरकारी धन का गबन करना।
बिन्दु संख्या 01 तथा 02 पर सम्बन्धित पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराये जाने हेतु अपर जिला सहकारी अधिकारी तहसील मोंठ को अधिकृत कर दिया गया।
उवर्रक स्टाॅक का गबन करके सहकारी परिसम्पत्ति/सरकारी धन का गबन किये जाने विषयक कदाचार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराये जाने हेतु शाखा प्रबन्धक जिला सहकारी बैक लि0 शाखा मोंठ को अधिकृत किया जाता है। यहाॅ यह स्पष्ट करना है कि सम्बन्धित दोनोें ही प्राॅधिकारियों द्वारा अलग-अलग तहरीर देकर भारतीय दण्ड संहिता की सुसंगत धाराओं में सम्बन्धित थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायेगे एवं एफ0आई0आर0 की काॅपी सात कार्य दिवसों के अन्दर  सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता झांसी के समक्ष प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेेगे।