झांसी । बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय की एनसीसी बालिका इकाई का सत्र 2023 का नामांकन 1 सितम्बर को किया गया जिसमें बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय की लगभग सभी विभागों की प्रथम वर्ष की छात्राओं ने उत्साह से प्रतिभाग किया।

नामांकन प्रक्रिया में सर्वप्रथम कैडेट्स एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ रश्मि सिंह द्वारा कैडेट्स को नामांकन हेतु संपूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराया, उसके उपरांत कैडेट्स का शारीरिक परीक्षण किया गया व शारीरिक दक्षता परीक्षण किया गया जिसमें बालिकाओं ने 800 मीटर की रनिंग की उसके उपरांत लिखित परीक्षा ली गई साथ ही प्रमाणपत्र वेरीफिकेशन किया गया एवं कैडेट्स का इंटरव्यू लिया गया। उक्त सम्पूर्ण प्रक्रिया को संपन्न कराने में 32 उप गर्ल्स बटालियन एनसीसी झाँसी के कमान अधिकारी कर्नल सोमवीर द्वारा कैडेट्स को एनसीसी में प्रवेश के फायदे बताये और कैडेट्स को पूर्ण मनोयोग से. नामांकन की प्रक्रिया में प्रतिभाग हेतु प्रोत्साहित किया, सूबेदार मेजर धर्मवीर, सूबेदार नेगी, हवलदार आशीष, GCI रश्मि राज शर्मा आदि उपस्थित रहे !

बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग से डॉ के ऐल सोनकर का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ, प्राथमिक चिकित्सा हेतु दुर्गेश पूरे समय उपस्थित रहे! बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय बालिका इकाई की एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ रश्मि सिंह द्वारा सभी नव प्रवेशित प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दी एवं 2 सितंबर को पास हुए कैडेट्स की सूची जारी करने की घोषणा की गई साथ ही 32 बटालियन से आए सभी अधिकारियों का धन्यवाद किया गया।