– चार वर्ष तक किया देह शोषण, 3 लाख रुपए, गहने भी ऐंठे
ग्वालियर मप्र। ग्वालियर में बीएससी का अध्ययन कर रही झांसी की बीएससी की छात्रा को उसके मकान मालिक के बेटे ने पहले प्यार के जाल में फंसाया फिर एक रात कमरे में आकर जबरदस्ती दुष्कर्म कर उसने छात्रा के न्यूड फोटो-VIDEO शूट कर लिए। इसके बाद वह छात्रा के साथ चार वर्ष तक लगातार देहशोषण करता रहा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना ग्वालियर की किरार कॉलोनी गली नंबर-1 की है। छात्रा झांसी की रहने वाली है और पढ़ाई के लिए यहां आई थी। कुछ दिन बाद छात्रा के पिता ने उसका कमरा बदला दिया। पर आरोपी वहां भी आकर ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करता रहा। जब छात्रा झांसी वापस चली गई तो आरोपी वहां भी पहुंच गया। छात्रा को ब्लैकमेल कर 3 लाख रुपए और गहने मंगाए। यहां जबरन वह छात्रा को लेकर इंदौर चला गया। वहां एक कमरा किराए पर दिलाकर दुष्कर्म करता रहा। फिर एक दिन उसे छोड़कर भाग गया। छात्रा को पता लगा कि जो उससे शादी का सपना दिखा रहा है वह पहले से शादी शुदा है। छात्रा मामले की शिकायत कंपू थाने में की है। पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है।
दरअसल, झांसी निवासी 23 वर्षीय छात्रा ने 2018 में ग्वालियर के केआरजी कॉलेज में एडमिशन लिया था। यहां से वह बीएससी कर रही थी। छात्रा ने 2018 में किरार कॉलोनी में कमरा किराए पर लिया था। वहां मकान मालिक के बेटे बृजेन्द्र राजपूत ने उसे अपने प्यार के जाल में फंसा लिया। बृजेन्द्र ने एक दिन उसे अकेला देखकर उसके साथ दुष्कर्म किया, साथ ही उसके आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिए। विरोध करने पर उसने शादी का वादा किया और उसका लगातार देह शोषण करने लगा। इसी बीच उसके परिजन ने उसे दूसरे मकान में कमरा दिला दिया। पर आरोपी बृजेन्द्र ने यहां पर भी छात्रा के फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ कई बार रेप किया।
3 लाख रुपए, गहने भी ऐंठ ले गया
इसके बाद जब छात्रा वर्ष 2021 में वापस झांसी चली गई तो आरोपी ने ब्लैक मेल कर उससे तीन लाख रुपए व सोने के जेवर भी ऐंठ लिए। इसके बाद वह उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर इंदौर ले गया और किराए के कमरे में रखा। जब उसने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने साफ कह दिया कि वह पहले से शादी शुदा है और वह उससे शादी नहीं कर सकता। वह उसे इसी तरह रख सकता है। इसके बाद उसे इंदौर छोड़कर भाग आया। इंदौर से छात्रा ग्वालियर आई और मामले की शिकायत की। पुलिस ने उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया।
इधर, आरोपी बृजेश को जब पता चला कि उसके खिलाफ छात्रा थाने पहुंच गई है तो वह घर से भागने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस उसके दरवाजे पर जा खड़ी हुई और भागने से पहले ही उसे दबोच लिया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।











