– दो व्यक्तियों को आरपीएफ स्टेशन पोस्ट, डिटेक्टिव विंग, बिजौली चौकी पुलिस ने पकड़ा 

Jhansi। मंडल सुरक्षा आयुक्त रे.सु.ब. झॉसी आलोक कुमार के निर्देशन में 29 मई को प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार कौशिक,रे0सु0ब0 पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन व निरीक्षक शिप्रा क्राइम ब्रांच (डिटेक्टिव विंग) झॉसी के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा बिजौली स्टेशन के पास किमी नंबर 1119/30-32 से दो व्यक्तियों को कार  (वैगनार कार नं. UP-93-BN-2274) से रेलवे सम्पत्ति चुराकर ले जाते समय मौके पर रंगे हॉथ गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम रामेश्वर अहिरवार पुत्र अजुद्दी प्रसाद व आजाद सिंह यादव उर्फ कुन्नू पुत्र रामस्वरूप यादव, निवासी निवासी हनुमान मंदिर के पीछे राजगढ़, थाना प्रेमनगर जिला झांसी (उ.प्र.) बताया। उक्त दोनों से आरपीएफ ने चोरी करने में उपयोग की गये वाहन सं. UP-93-BN-2274 एक वेगनार कार जिसमें इंजीनियरिंग मैटेरियल (वैरिंग प्लेट, स्लाईड चेयर, रेल पीस, रेल क्राॅसिंग गुटखा) वजन लगभग 587 किग्रा0 एवं अनुमानित कीमत 20545/-रू0 को बरामद कर लिया। उक्त आरोपी एकांत स्थान में रखे रेल सम्पत्ति को वेगनार कार में भरकर चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे।

रे.सु.ब पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन व डिटेक्टिव विंग झॉसी तथा सिविल पुलिस चौकी प्रभारी, बिजौली द्वारा दोनों आरोपियों को मय वेगनार कार व चोरित रेलवे सम्पत्ति के गिरफ्तार किया बाद रे0सु0ब0 पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन, झॉसी पर धारा 03 आरपी(यूपी) एक्ट बनाम रामेश्वर अहिरबार आदि के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर जाँच में लिया गया।

गिरफ्तार करने वाली टीमः- रे.सु.ब.वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन से उ.नि. हरिओम सिंह सिकरवार, आरक्षक विजय शर्मा, हेमन्त कुमार, अब्दुल आरिफ, साहिल। डिटेक्टिव विंग झॉसी से प्र0आ0 उमेश कुमार, आरक्षक अरुण सिंह राठौर, सिविल पुलिस चौकी प्रभारी बिजौली से उप निरीक्षक सरोत्तम सिंह, आरक्षक सुनील कुमार शामिल रहे।