डीएम व एसएसपी ने किया निरीक्षण, प्रतिबंधित पटाखे पकड़ कर किए नष्ट 

 

झांसी। खुशियों के पर्व दीपावली पर रंगीनियां बरकरार रहें, कोई ऐसी घटना न हो की खुशियों पर ग्रहण लग जाए। इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। इसी क्रम में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और एसएसपी राजेश एस सोमवार को नगर भ्रमण करते नजर आए।

इस दौरान अधिकारियों ने बड़ा गांव गेट बाहर पटाखों की दुकानों पर प्रतिबंधित पटाखे बिक्री होते हुए पाया और इस पर तत्काल प्रभाव से दमकल टीम और कोतवाली पुलिस ने प्रतिबंधित पटाखे अपने कब्जे में लिए।

भारी मात्रा में पटाखे कोतवाली परिसर लाए गए, यहां दमकल टीम की तरफ से पानी की बौछार में सभी पटाखे निष्क्रिय किए गए। इस दौरान बताया गया की लड़ी वाले पटाखे प्रतिबंधित हैं, जिनकी बिक्री कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ा गांव गेट इलाके में हो रही थी। अभय कलेक्शन की दुकान में निर्भय ठाकुर के नाम पर आतिशबाजी का लाइसेंस था, इनकी दुकान से भारी मात्रा पर लाखों रुपए की प्रतिबंधित आतिशबाजी बरामद की गई, जिस से पूरी तरह से निष्क्रिय कर दिया गया है।