झांसी। जिले में एरच थाना क्षेत्र के ग्राम बेंदा तिराहे के पास मंगलवार रात लगभग 10:30 बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल है।
झांसी के समथर कस्बा निवासी राहुल पाल (20) पुत्र अर्जुन अपने दोस्त उमेश प्रजापति (19) पुत्र लखन के साथ बाइक से ग्राम घुरैया निवासी अपनी बुआ के घर गया था। वहां से लौटते समय जब वह बेंदा गांव के पास पहुंचे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर लगने से बाइक सहित दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को मोंठ सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने राहुल पाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल उमेश को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। टक्कर मारकर भागे वाहन की तलाश की जा रही है।
बताया गया है कि राहुल पाल अपने परिवार में दो बहनों के बीच इकलौता भाई था। वह मुंबई में मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता था। उसकी मौत की खबर सुनते ही परिवार में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।