Oplus_16908288

झांसी । चिन्मय मिशन संस्था के सचिव ईo मुकेश गुप्ता ने मीडिया को बताया कि चिन्मय मिशन केंद्र की 50 वीं जयंती के उपलक्ष्य में झांसी मिशन बोकारो उड़ीसा से पधार रही वरिष्ठ वेदाज्ञा स्वामिनी संयुक्तानंदा के सानिध्य में “भक्त, भक्ति और भगवान” भगवत गीता आधारित विषय पर 5 से 9 मार्च के मध्य नित्य सांय 6.30 बजे से 5 दिवसीय प्रवचन कार्यक्रम सिविल लाइंस में आशीर्वाद गार्डन विवाह वाटिका प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इसके साथ 6 से 9 मार्च के मध्य सुबह 8 बजे से भगवान शंकराचार्य रचित प्रकरण ग्रंथ “ध्यान अष्टकम” का “शिव साधना श्लोक” पर 4 दिवसीय प्रवचन का भी कार्यक्रम है। यह सुंदर अतुलनीय ज्ञान साधकों की ध्यान साधना को विकसित करेगा।

उल्लेखनीय है कि चिन्मय मिशन एक विश्व व्यापी अंतरराष्ट्रीय संस्था है जो सनातन संस्कृति, वेद, उपनिषद, गीता, रामायण आधारित प्रमाणिक ज्ञान दर्शन को अपने लगभग 300 आश्रम केंद्रों, विश्वविद्यालय और स्कूलों आदि के माध्यम से सर्व साधारण तक सुलभता से पहुंचाती है। इस वर्ष यह अपने चिन्मय युवा केंद्र के 50 वर्ष पूर्ण कर रहा है। गुरुदेव चिन्मयानंद द्वारा प्रतिपादित “चिन्मय ज्ञान यज्ञ” गागर में सागर की भांति ज्ञान अमृत बाटने की परंपरा है। चिन्मय ज्ञान का शुभारंभ कार्यक्रम 5 मार्च को शाम 6.15 बजे होगा।

इस अवसर पर झांसी केंद्र आचार्य ब्रह्मचारी राघवेन्द्र चैतन्य, कोषाध्यक्ष हरीश अग्रवाल, कृष्णा सक्सेना, कार्यकारी अध्यक्ष आरपी गुप्ता, रजनी गुप्ता, विनय गुप्ता, एसएन गुप्ता, शिला गुप्ता, नूपुर श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।