झांसी मंडल के महोबा-खजुराहो खंड के सिंहपुर डुमरा स्टेशन पर डबल डिस्टेंट सिग्नलिंग प्रणाली का सफल कार्यान्वयन
झांसी । 29 मार्च को झाँसी मंडल के महोबा-खजुराहो खंड के सिंहपुर डुमरा स्टेशन पर डबल डिस्टेंट सिग्नलिंग प्रणाली का सफलतापूर्वक कमीशनिंग कार्य संपन्न हुआ। यह महत्वपूर्ण कार्य मौजूदा ब्रिटिश-निर्मित पीआई (पैनल इंटरलॉकिंग) प्रणाली में आवश्यक बदलाव कर पूरा किया गया।
यह उपलब्धि मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के गतिशील नेतृत्व, अपर मंडल रेल प्रबंधक/ इंफ्रा पी पी शर्मा, अपर मंडल रेल प्रबंधक/परिचालन नंदीश शुक्ला, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर (समन्वय) नरेंद्र सिंह, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर (ब्रांच लाइन) रश्मि गौतम, सहायक मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर अमरेश कुमार एवं समस्त मंडल अधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन में प्राप्त हुई।
डबल डिस्टेंट सिग्नलिंग प्रणाली की स्थापना से ट्रेन चालकों को पहले से संकेतों की स्पष्ट जानकारी प्राप्त होगी, जिससे उन्हें ट्रेन की गति को नियंत्रित करने और सुरक्षित संचालन में सहायता मिलेगी। यह प्रणाली विशेष रूप से उच्च गति वाली ट्रेनों के संचालन के लिए उपयोगी होती है, क्योंकि यह चालक को आगे के सिग्नलों के बारे में अतिरिक्त पूर्व सूचना देती है। इस उन्नत सिग्नलिंग प्रणाली से झाँसी मंडल में रेल यातायात की सुरक्षा, संरक्षा और संचालन क्षमता में महत्वपूर्ण वृद्धि होगी, जिससे यात्रियों को अधिक सुरक्षित और सुगम रेल यात्रा का लाभ मिलेगा।