झांसी। हाकी के जादूगर मेजर दददा ध्यानचन्द्र के जन्म दिवस पर सीनियर रेलवे इंस्टीटयूट कार्यकारिणी समिति द्वारा ‘‘राष्ट्रीय खेल दिवस” के अवसर पर खेल सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज जूनियर रेलवे इंस्टीटयूट मैदान पर खेले गये रेल कर्मचारियों के अन्र्तर विभागीय कालीचरन फुटबाल टूर्नामेन्ट में टिकिट चैकिंग की टीम ने पर्सनल की टीम को 2-0 से पराजित कर जीत हासिल की। इससे पूर्व इस आयोजन के मख्य अतिथि वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता रहे। मुख्य अतिथि का स्वागत रेल संस्थान सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने किया। उसके उपरान्त मुख्य अतिथि ने ग्राउण्ड पर जाकर दोनो टीमों के खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत करायी।
टिकिट चैकिंग की टीम की ओर से दो गोल दागे गये जिसमे पहला गोल एम के मुन्ना तथा दूसरा गोल मुदस्सर खान ने किया जबकि पर्सनल की एक भी गोल नही कर पाई। इस कार्यक्रम में एन0सी0आर0एम0यू0 के अध्यक्ष हुकुम सिंह चौहान, सचिव वीएस कंसाना, अजय सिंह यादव मण्डल प्रभारी एन0सी0आर0एम0यू0 एवं राजेश ठकुरानी के साथ रेल संस्थान के उपाध्यक्ष मो0 सईद खान, ब्रजेन्द्र यादव, अनिरुद्ध सिंह यादव, दीपक अहिरवार, नीरज वर्मा, शैलेन्द्र संज्ञा छोटे लाल यादव, दीपक जयसवाल, संजय भारती, मुकेश यादव, राजेन्द्र यादव, अजमत सिददीकी, मैच के रैफरी मातादीन, अरविन्द, अफरोज सेन्टर टेविल पर विकास सक्सेना, गौरव रहे।