हरपालपुर। मंगलवार को झांसी मानिकपुर महोबा रूट पर बडेरा पुल के पास रेल्वे ट्रैक पर पुलिस ने दो लोगों की लाश बरामद की गई हैं। सूचना पर पहुंची महोबकंठ पुलिस एसओ गणेश गुप्ता के अनुसार एक रात्रि में और दूसरे की सुबह लाश बरामद की पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर महोबा पीएम को भेजकर मामले को विवेचना में लेकर जांच में लिया है ।

उप्र के बडेरा गांव के पास रेल्वे ट्रैक पर राम प्रसाद राजपूत 50 वर्ष पुत्र चतुर्भुज राजपूत निवासी राजपूत कालोनी थाना हरपालपुर की ट्रेन से कटने पर मौत हो गई वहीं पास ही अंडर ब्रिज के पास खेमचंद्र अहिरवार 49 पुत्र सन्तराम अहिरवार निवासी कैमाहा थाना हरपालपुर की लाश पड़ी मिली है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।

एक ही ट्रेक पर एक साथ दो लोगों की लाश बरामद होने पर हत्या -आत्महत्या के बीच मामला उलझा है जो जन चर्चाओं का विषय बना हुआ है ।