
झांसी। जिले के बबीना थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पुरा में हुए खौफनाक हत्या कांड से सनसनी फ़ैली है। हर किसी के चेहरे पर सवाल है कि आखिर मासूम की निर्दयता से हत्या के पीछे क्या रंजिश और क्या साजिश। मृतक अपने परिवार का इकलौता चिराग था। पुलिस मामले की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है।
जिले के बबीना थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पुरा में उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के 12 वर्षीय साहिल यादव पुत्र रंजीत यादव का शव खेत में बने कमरे में भूसे के नीचे दबा हुआ बरामद हुआ। मासूम की गला रेत कर तथा गुप्तांग काट कर बेरहमी से हत्या की गई थी। घटना की सूचना पर बबीना थाना सहित पुलिस अफसर और फॉरेंसिंक टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल करते हुए साक्ष्य एकत्रित किए।
ग्रामीणों के अनुसार रंजीत यादव का एक ही पुत्र और एक पुत्री है। साहिल के शाम से लापता होने पर परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। दरवाजा बाहर से बंद था, जब उसे खोला गया तो अंदर बालक का शव मिला। बताया जा रहा है कि अज्ञात हत्यारा वारदात को अंजाम देने के बाद कमरे को बाहर से ताला लगाकर फरार हो गया था।
घटना की सूचना मिलते ही बबीना थाना पुलिस मौके पर पहुँची और जांच में जुट गई। मृतक का गुप्तांग भी काट दिया गया है। बेरहमी से हुई इस हत्याकांड को लेकर पूरे गांव में सनसनी फैली हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इकलौते चिराग की निर्ममता से हत्या से परिवार में कोहराम मचा है और गांव में सनसनी फ़ैली है।










