झांसी। मंडल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार द्वारा सोमवार को ‘सिग्नल लोकेशन बुक’ का विमोचन किया गया। यह पुस्तिका लोको पायलटों को कोहरे के दौरान संरक्षित एवं सुरक्षित गाड़ी संचालन के लिए मार्गदर्शन प्रदान करेगी।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परि.) नन्दीश शुक्ल, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा.) पी. पी. शर्मा, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (परि.) शिवम् श्रीवास्तव तथा वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी गिरीश कंचन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कोहरे के दौरान जब ट्रैक पर दृश्यता अत्यंत कम हो जाती है, तब लोको पायलट ‘सिग्नल लोकेशन बुक’ की सहायता से संरक्षित रूप से गाड़ियों का संचालन कर सकते हैं। यह पुस्तिका प्रत्येक सेक्शन के सिग्नलों की स्थिति, दूरी एवं पहचान की विस्तृत जानकारी प्रदान करती है, जिससे प्रतिकूल मौसम की स्थिति में भी ट्रेन परिचालन सुरक्षित और सुचारू रूप से सुनिश्चित किया जा सके।











