गांजा तस्कर पकड़ा गया, छत्तीसगढ़ से इटावा ले जा रहा था खेप

ग्वालियर । Operation Narcos के तहत रेसुब. पोस्ट ग्वालियर, रेसुब क्राइम विंग (डी.एंड आई.) ग्वालियर द्वारा1 गाॅजा तस्कर को 36.81 किग्रा गांजे (कीमत रुपये 4,41,720/-) की खेप लेकर जाते पकड़ लिया। आरोपी को माल सहित GRP/GWL को सुपुर्द कर दिया गया।

प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रे.सु.ब., उ.म.रे., प्रयागराज, मंडल सुरक्षा आयुक्त/रे.सु.ब. झांसी के निर्देशन में ट्रेनों में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत 18 जुलाई को ग्वालियर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार आर्या के नेतृत्व में रे.सु.ब. पोस्ट ग्वालियर द्वारा गठित टीम, डिटेक्टिव विंग ग्वालियर द्वारा ग्वालियर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर -2 पर झांसी एंड की तरफ1 गांजा तस्कर को 02 ट्रॉली बैगों में छिपा कर रखा 36.81किग्रा गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया।

पकड़े गए आरोपी का नाम नितिन राजपूत पुत्र स्व. मुकेश सिंह राजपूत निवासी अमला भाटा सेंटर नियर अनंत नारायण मंदिर के पास थाना रायगढ़ा जिला रायगढ़ा (उड़ीसा) है। पूछताॅछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया कि वह गांजा को छत्तीसगढ़ से इटावा लेकर जाना था और ट्रेन बदलने के लिए ग्वालियर स्टेशन पर उतरा था। थाना जीआरपी ग्वालियर में उक्त आरोपी के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।

पकड़ने वाली टीमः- स.उ.नि. शिवदान सिंह,  प्र.आ. सुनील कुमार, आ. शकील खान, रवि। डिटेक्टिव विंग ग्वालियर- स.उ.नि. देवेश कुमार, कांस्टेबल दीपक कुमार। जीआरपी ग्वालियर से  उ.नि. एम आर जमरे, आर मोहित, प्र.आ. प्रदीप मिश्रा,  संतोष शुक्ला।