Jhansi RPF डिटेक्टिव विंग व पोस्ट VGLJ की कार्रवाई 

झांसी । 26 जून को आरपीएफ प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त उ0म0रे0 प्रयागराज व वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त झांसी के निर्देशों की अनुपालना में निरीक्षक/डि0विं0/झांसी व प्रभारी निरीक्षक/रे0सु0ब0/वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन झांसी के नेतृत्व में झांसी डिटेक्टिव विंग टीम व रे0सु0ब0 पोस्ट VGLJ द्वारा ‘निगम फोटो स्टेट एवम कंप्यूटर सेंटर‘‘ नामक दुकान शर्मायु दवाखाना के सामने पंचशील कालोनी दतिया म0प्र0 पर  छापा मारा। इस कार्रवाई में 1 व्यक्ति को अपनी 1 पर्सनल यूजर आईडी पर ई-टिकिट बनाकर अवैध रूप से कारोबार करते पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपी का नाम कपिल निगम निवासी दतिया मप्र बताया गया है।

आरोपी के पास से भविष्य की यात्रा के 3 ई-टिकिट मूल्य रु. 962.15, भूतकाल की यात्रा की 3 टिकिट मूल्य रु. 3311.85 एवं पर्सनल यूजर आईडी kapildatia, एक Laptop (HP) कंपनी का बरामद हुआ। उपरोक्त आरोपी के विरुद्ध रेसुब आउट पोस्ट दतिया पर धारा 143 रेलवे एक्ट पंजीकृत किया गया।

कार्रवाई करने वाली टीम में डिटेक्टिव विंग झांसी से प्र0आ0 विजय बहादुर राम व उमेश कुमार, रे0सु0ब0 पोस्ट VGLJ से उ0नि0 जितेंद्र सिंह यादव, सउनि सुरेंद्र कुमार तिवारी, आ0 हरी किसन सिंह यादव, हेमंत कुमार शामिल रहे।