7152 कीमत के भविष्य यात्रा के 3 टिकट,  1 भरा व 5 खाली रिजर्वेशन फार्म, रुपए, मोबाइल फोन बरामद 

झांसी । 26 जून को आरपीएफ प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त उमरे प्रयागराज व वरि0मं0सु0आ0, झांसी के निर्देशन में निरीक्षक/क्राइम विंग (D&I) झॉसी के नेतृत्व में क्राईम विंग (D&I) JHS द्वारा नौगांव जिला छतरपुर (म0प्र0) स्थित पोस्टऑफिस में PRS काउन्टर से रेलवे रिजर्वेशन टिकिटों की दलाली करने वाले 2 आरोपियों को मय रेलवे रिजर्वेशन तत्काल विन्डों टिकट, भरे व खाली रिजर्वेशन फार्मो के अलावा मोबाइल फोन (2 टच स्क्रीन) व (6500+2400) 8900 रुपए बरामद किए गए।

पकड़े गए आरोपियों का नाम प्रदीप रावत व योगेश खरे निवासी नौगांव मप्र बताए गए हैं। यह दोनों नौगांव पोस्ट ऑफिस स्थित रेलवे रिजर्वेशन काउंटर से टिकिटों को बुक कराकर रोडवेज बसों द्वारा बनारस, गोरखपुर, महोबा, कानपुर दिल्ली आदि शहरों में भेजकर निर्धारित मूल्य से 1000 से 1200/- अधिक मुनाफा कमाते थे।

आरोपी प्रदीप रावत के विरुद्ध वर्ष 2021 में रेल सुरक्षा बल पोस्ट जंघई में अवैध रूप से रेलवे की टिकटों की दलाली के संबंध में मुकदमा पंजीकृत है। दोनों उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध रे.सु.ब. पोस्ट VGLJ पर अन्तर्गत धारा 143 रेलवे एक्ट पंजीकृत किया गया।

कार्यवाही करने वाली टीम के सदस्य RPF/crime wing/JHS ASI नवीन कुमार, CT अरुण सिंह राठौर
व सुरेंद्र सिंह बिष्ट एवं RPF/Post/VGLB से Ct. नरेंद्र कुमार मीना, विजय शर्मा शामिल रहे।