दतिया स्टेशन पर रायगढ़ – हजरत निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12409/12410) का नियमित ठहराव शुरू
झांसी। रेल मंडल के दतिया रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को रायगढ़ – हजरत निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12409/12410) के नियमित ठहराव का शुभारंभ संध्या राय, सांसद, दतिया- भिंड द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।
कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। सांसद संध्या राय ने दतिया स्टेशन को मिली इस सुविधा को स्थानीय विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि हाल ही में दतिया स्टेशन पर वंदे भारत स्टेशन का ठहराव हुआ है। आज गोंडवाना एक्सप्रेस का हॉल्ट दतिया की विकास यात्रा को बढ़ावा देगा। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इस स्टेशन का विकास भी किया गया है। उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय जनता को आवागमन में सुविधा, व्यापार को प्रोत्साहन एवं रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। अब ट्रेन पकड़ने के लिए यात्रियों को झांसी नहीं जाना होगा। इससे उनके समय और धन की बचत होगी। इन ट्रेनों के ठहराव से पर्यटन के साथ-साथ होटल, स्थानीय व्यापार एवं रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा, साथ ही विद्यार्थियों एवं मरीजों को अन्य शहरों की शैक्षणिक और चिकित्सा सुविधाओं तक पहुँचना आसान होगा।
मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि दतिया से अब दिल्ली और रायगढ़ जैसे प्रमुख स्थलों के लिए सीधी रेल सेवाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि दतिया एक ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व का स्थल है, और इस ठहराव से न केवल स्थानीय जनता को लाभ मिलेगा, बल्कि देश-विदेश के पर्यटकों के लिए भी यहां आना सुलभ हो जाएगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल इंजीनियर आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) अशोक प्रिय गौतम, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर नरेंद्र सिंह, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण, वरिष्ठ मंडल मैकेनिकल इंजीनियर गौरव, सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।