झांसी। ‘मिस्टर, मिस और मिसेज इंडिया नेक्स्ट जेन 2025’ की औपचारिक लॉन्चिंग मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी द्वारा की गयी। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा प्रतिभागियों और आयोजकों को सम्मानित भी किया गया।

भारत के फैशन और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अब एक नई ऊर्जा और चमक देखने को मिलेगी, क्योंकि लॉन्च हो चुका है एक नया और जोशीला प्रोडक्शन हाउस– एलीट टैलेंट प्रोडक्शन। जिसकी स्थापना मयंक अनुरागी , डायरेक्टर शानू गौतम और मैनेजिंग डायरेक्टर अनस हयात ने की है। इस कंपनी का उद्देश्य देशभर के उभरते टैलेंट को एक मंच देना है, जहां वे अपनी कला, आत्मविश्वास और व्यक्तित्व को देश के सामने ला सकें। कंपनी का पहला बड़ा इवेंट होगा – मिस्टर, मिस और मिसेज इंडिया नेक्स्ट जेन 2025, यह सिर्फ एक ब्यूटी शो नहीं, बल्कि आत्म-विश्वास, व्यक्तिगत पहचान और नई सोच उभारने का काम करेगा। इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से प्रतिभागियों का चयन कर रैम्प वॉक, पर्सनालिटी राउंड, टैलेंट शोकेस, वेशभूषा प्रस्तुति जैसे विविध चरणों की ट्रेनिंग देकर पारंगत किया जायेगा। इस शो की थीम “आत्मविश्वास, व्यक्तित्व, और वास्तविक प्रतिभा की पहचान” है। संस्था के संस्थापक मयंक अनुरागी ने अपने विचार साझा करते हुए कहा “हमारा लक्ष्य है ऐसा मंच तैयार करना, जहां असली टैलेंट को पहचाना और सम्मानित किया जाए। भारत के हर कोने में हुनर है, और हमारा काम उसे दुनिया के सामने लाना है। “डायरेक्टर शानू गौतम ने बताया कि यह मंच नए चेहरों को ग्लैमर इंडस्ट्री में पहचान दिलाने की एक अनोखी पहल है, जो देशभर की प्रतिभाओं को एकसाथ जोड़ने का कार्य करेगा।

“मिस्टर, मिस और मिसेज इंडिया नेक्स्ट जेन 2025 में देश के अलग-अलग राज्यों से प्रतिभागी भाग लेंगे। शो के विभिन्न चरणों में रैम्प वॉक, पर्सनालिटी इंटरव्यू, टैलेंट शोकेस और थीम-बेस्ड एक्टिविटीज होंगी। देशभर में ऑडिशन्स जल्द शुरू होंगे। फाइनल इवेंट एक बड़े मेट्रो शहर में होगा, जिसमें सेलिब्रिटी गेस्ट, फैशन डिज़ाइनर और इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स शामिल होंगे। लॉन्च पार्टी में एलीट प्रोडक्शन टीम का विशेष योगदान रहा, जिसमें सूरज तिवारी, श्वेता पाल, दीपेश शर्मा, विशाल, सावन कुमार, संजू सिंह, महक अग्रवाल, आर्यमान, इंदर शिवहरे, अनुज शिवहरे जैसे सदस्य प्रमुख शामिल रहे।

इस मौके पर बुंदेलखंड के संगीत बैंड ‘विमुक्त: द राग बैंड’ की उपस्थिति ने समारोह को और भी संगीतमय बना दिया। इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति से संदीप नामदेव, आशीष विश्वकर्मा, सुशांत गेडा, अरुण पांचाल, बसंत गुप्ता आदि उपस्थित रहे।